आरयू ब्यूरो, लखनऊ। पुलिस की लाख सख्ती के बावजूद मनबढ़ अपनी कारस्तनियों से बाज नहीं आ रहें हैं। आज लखनऊ के ऐसे ही एक युवक का खुलेआम फायरिंग कर दहशत फैलाने का वीडियो वायरल होने पर हड़कंप मच गया। जिसके बाद हरकत में आयी स्थानीय सैरपुर कोतवाली की पुलिस ने क्षेत्र की ही बृजधाम कॉलोनी से फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले युवक आकाश सैनी को धर दबोचा। पुलिस ने उसके पास से घटना में इस्तेमाल गन भी बरामद की।
बताते चलें कि आज कुछ सेकेंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था। वीडियो में एक युवक पुजारी के भेष में एक मंदिर के चौखट पर स्टाइल से खड़ा होकर न सिर्फ असलहा लहरा रहा, बल्कि खतरनाक ढंग से फायरिंग भी करता दिख रहा। वीडियो के बैकग्राउंड में भड़काऊ गाना भी बज रहा। जिसके बाद समाज के जागरुक लोगों ने वीडियो को डीजीपी, यूपी पुलिस व लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस व अन्य को ट्विटर पर टैग कर दहशत फैलाने वाले पर सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे।
यह भी पढ़ें- पत्रकारपुरम में दिए बेच रहे दुकानदारों पर उतरा महिला डॉक्टर का गुस्सा, डंडा मार तोड़ा सामान, Video वायरल होने के बाद FIR दर्ज
मामले की गंभीरता को देखते हुए लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस भी हरकत में आ गयी और पड़ताल करने पर पता चला कि दहशत फैलाने वाला युवक सैरपुर की बृजधाम कॉलोनी निवासी आकाश सैनी है। जिसके बाद सैरपुर पुलिस ने आज शाम आकाश को उसकी कॉलोनी से ही एयर गन के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस गिरफ्तार करने पहुंची तो झगड़ा करते मिला
पूछताछ में आकाश ने पुलिस को बताया कि उसने दो दिन पहले ही फायरिंग की थी और वीडियो बनवाया था। जिस अब उसने वायरल भी किया था। सैरपुर पुलिस के अनुसार 28 वर्षीय आकाश काफी मनबढ़ है। पुलिस उसे गिरफ्तार करने पहुंची थी तो उस दौरान भी वह कॉलोनी वालों से झगड़ा करते हुए मिला। आकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया जा रहा है।