प्रदर्शन के बाद वार्ता के लिए सचिवालय पहुंचा बीएड टीईटी अभ्‍यर्थियों का प्रतिनिधिमंडल

बीएड टीईट अभ्यर्थियों का प्रतिनिधिमंडल
वार्ता के लिए सचिवालय पहुंचा बीएड टीईट अभ्यर्थियों का प्रतिनिधिमंडल।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। सात सालों से संघर्ष के बाद नियुक्ति के लिए निर्णायक दौर की लड़ाई लड़ रहे बीएड टीईटी-2011 के अभ्‍य‍र्थियों ने आलमबाग स्थित ईको गार्डेन में अपना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रखा। बुधवार को पार्क का गेट पुलिस प्रशासन द्वारा बंद किए जाने से नाराज अभ्‍यर्थियों ने आज सुबह से ही दो गेटों पर अपना कब्‍जा जमा लिया। इस दौरान हजारों की संख्‍या में जुटें अभ्‍यर्थियों ने नियुक्ति की मांग को लेकर गेट पर ही जोरदार प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें- अनशन कर रहे B.ED TET अभ्‍यर्थियों ने अब उठाई ऐसी मांग की जिम्‍मेदारों को पड़ेगा सोचना

इसकी जानकारी होने पर मौके पर अपनी टीम के साथ पहुंचें एएसपी पूर्वी सर्वेश्र कुमार मिश्रा एसीएम तृतीय आनंद सिंह ने अभ्‍यर्थियों को किसी तरह से समझाना शुरू किया। हालांकि हर बार के वादे और टालने वाली नीति से नाराज प्रदर्शनकारी मानने को तैयार नहीं थे। वहीं अधिकारियों के बीएड टीईटी अभ्‍यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल की शाम को शासन में उच्‍चाधिकारियों से मीटिंग कराने का वादा एक बार फिर याद दिलाने के बाद अभ्‍यर्थी बाद में कुछ हद तक शांत हुए।

यह भी पढ़ें- नौकरी के लिए सड़कों पर उतरे B.ed TET अभ्‍यर्थियों पर लाठीचार्ज, जवाबी पत्थरबाजी में पुलिसकर्मी भी चोटिल

दूसरी ओर तय समय के अनुसार गुरुवार की शाम मान बहादुर सिंह चन्‍देल के नेतृत्‍व में अभ्‍यर्थियों का दस सदस्‍यी प्रतिनिधिमंडल प्रमुख सचिव न्‍याय, प्रमुख सचिव गृह और प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा से वार्ता करने सचिवालय पहुंचा। इस दौरान अभ्‍यर्थी नीलेश कुमार शुक्ला, राम कुमार पटेल, रवींद्र दादरी, आशीष सिंह, राहुल सिंह, विजय प्रताप सिंह, रुखसाना खान, अनन्या त्रिपाठी व मीना कमल भी मौजूद रहीं।

यह भी पढ़ें- B.ed TET अभ्‍यर्थियों की तिरंगा यात्रा से घबड़ाएं अफसर, बंद कराएं ईको गार्डेन के गेट, हुआ ये निर्णय

मान बहादुर सिंह ने बताया कि हाईकोर्ट के वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता अशोक खरे द्वारा तैयार किया गया नोट पहले ही अधिकारियों को दिया जा चुका है। आज उसपर ही तीनों उच्‍चाधिकारियों से प्रतिनिधिमंडल की वार्ता होनी है। तमाम तर्कों के आधार पर पहले ही स्‍पष्‍ट किया जा चुका है कि योगी सरकार चाहे तो सात सालों से संघर्ष कर रहे बीएड टीईटी के अभ्‍यर्थियों को नौकरी दे सकती है। इसमें सुप्रीम कोर्ट की ओर से कोई रोक नहीं है।

यह भी पढ़ें- B.ed TET-2011 के अभ्‍यर्थियों की नियुक्ति के लिए योगी ने बनाई कमेटी, इस दिन होगा किस्‍मत का फैसला

इससे न सिर्फ अधर में जीवन यापन कर रहे अभ्‍यर्थियों का भला होगा बल्कि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ समेत भाजपा के तमाम वरिष्‍ठ नेताओं का वह वादा भी पूरा हो जाएगा जिसमें उन्‍होंने हम लोगों को कई बार नियुक्ति देने को कहा है। उन्‍होंने आगे कहा कि इन सबके बाद भी अगर अभ्‍यर्थियों को वादों और आश्‍वासनों में उलझाया गया तो वह लोग बड़ा कदम उठाने के लिए मजबूर होंगे, जिसके लिए सीधे तौर पर योगी सरकार जिम्‍मेदार होगी।

यह भी पढ़ें- बीएड टीईटी अभ्‍यर्थियों की नियुक्ति के लिए अधिकारियों ने लिया ये निर्णय, प्रदर्शन भी होगा समाप्‍त