आरयू संवाददाता, प्रयागराज। लॉकडाउन के बावजूद उत्तर प्रदेश में हो रही अपराधिक घटनाओं ने पहले से ही विपक्ष को योगी सरकार को घेरने का मौका दे रखा था। वहीं गुरुवार को प्रयागराज से आयी ट्रिपल मर्डर की खबर ने सनसनी मचा दी है। मांडा थाना क्षेत्र में बीती रात बदमाशों ने एक ही परिवार के तीन लोगों की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी। आज सुबह पति की लाश खेत में, जबकि पत्नी का शव घर के बाहर व 16 वर्षीय बेटी की लाश घर के अंदर मिलने से हड़कंप मच गया। किशोरी के कपड़े अस्त-व्यस्त देख ग्रामीण गैंगरेप की भी आशंका जता रहे थे।
सूचना पाकर मौके पर मांडा पुलिस के अलावा आइजी रेंज प्रयागराज समेत पुलिस के तमाम अधिकारियों, फॉरेंसिक व डॉग स्कवॉएड और एसओजी की टीम ने पहुंचकर छानबीन की। पुलिस तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही। पुलिस घर में लूटपाट, रेप व अन्य बिंदुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार नंदलाल यादव (49) मांडा के आंधी गांव के बाहर ही खेत में मकान बनवाकर पत्नी छबीला यादव (46), बेटे रामबहादुर व बेटी राज दुलारी (16) के साथ रहते थे। नंदलाल का एक मकान गांव के अंदर भी है, जहां परिवार के अन्य सदस्य रहते हैं।
यह भी पढ़ें- अब प्रयागराज के नाम से जाना जाएगा इलाहाबाद, योगी की कैबिनेट में इन फैसलों पर भी लगी मुहर
कल रात नंदलाल खेत में फसल की रखवाली करने गए थे, जबकि उनका बेटा गांव के अंदर स्थित अपने मकान में था। वहीं पत्नी छबीला देवी घर के बाहर व बेटी राज दुलारी घर में सो रही थी। इसी दौरान किसी समय हत्यारों ने परिवार पर हमला बोल दिया। खेत में नंदलाल की गला रेतकर हत्या करने के साथ ही उन्होंने रामदुलारी व छबीला देवी पर भी धारदार हथियार से वारकर मार डाला।
आज सुबह बेटा रामबहादुर अपने पुराने मकान से खेत में पहुंचा तो वहां चारपाई पर नंदलाल यादव का रक्तरंजित शव देख उसने रोना-पीटना शुरू कर दिया। बदहवासी की हालात में बेटा भागता हुए पास में ही स्थित अपने घर पहुंचा। जहां दरवाजे के ही पास चारपाई पर छबीला देवी व घर के अंदर बहन राम दुलारी की रक्तरंजित लाश पड़ी थी।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में हैवानियत: बेटे के साथ मिल मां-बाप व मासूमों समेत घर के छह सदस्यों की बेरहमी से हत्याकर थाने पहुंचें दरिंदे ने बताई घटना की वजहें
बेटे की चीख-पुकार सुन कुछ ही पल में मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी। गांववाले लाशों की स्थिति देखकर यह भी अंदाजा लगा रहे थे कि हत्यारों ने तीनों पर उस समय हमला किया होगा जब वह गहरी नींद में सो रहें होंगे। इसी बीच सूचना पाकर मौके पर मांडा पुलिस के अलावा आइजी प्रयागराज समेत तमाम अधिकारी जुट गए।
यह भी पढ़ें- यूपी में दिव्यांग की दरिंदगी: घर के बाहर बैठी महिला पर गोली बरसाकर मार डाला, लोग लगाते रहें छोड़ने की गुहार, वीडियो वायरल
पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि घर में जहां सामान बिखरा पड़ा था, वहीं किशोरी का कपड़ा भी अस्त-व्यस्त था जिसे देखकर लोग किशोरी के साथ किसी और अनहोनी की आशंका जता रहे थे। वहीं पुलिस के कुछ अधिकारी भी अंदाजा लगा रहे थे कि घटना को दूसरा रूप देने व पुलिस को गुमराह करने के लिए हत्यारों ने घर के सामान को बिखेरा होगा।
यह भी पढ़ें- अब यूपी के मंदिर में दो साधुओं की तलवार से निर्मम हत्या, चिमटे से जुड़ा विवाद आया सामने
परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस यह भी अनुमान लगा रही थी कि बेरहमी से किए गए इस सनसनीखेज ट्रिपल मर्डर के पीछे परिवार के ही किसी जानने वाले का भी हाथ हो सकता है। फिलहाल पुलिस लूट, रेप, रंजिश समेत अन्य बिंदुओं पर जांच करने के लिए गांव के ही कुछ लोगों से पूछताछ कर रही है। साथ ही पुलिस नंदलाल यादव के परिवार व उनके परिचितों के मोबाइल नंबर का पता कर उनकी लोकेशन व कॉल डिटेल भी खंगाल रही है।