आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर इलाके में स्थित एक होटल में सिरफिरे युवक ने गर्लफ्रेंड की निर्मम हत्या कर खुद भी जान दे दी है। युवक ने आत्महत्या करने से पहले युवती की गर्दन व अन्य जगाहों पर खाना खाने के लिए इस्तेमाल में आने वाले कांटे से दर्जनों वार किए थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कृष्णानगर पुलिस ने प्रेमी युगल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि सरोजनीनगर इलाके के राहुल चौधरी (22) का कुछ सालों से क्षेत्र में ही रहने वाली नैंसी वर्मा (18) से प्रेम प्रसंग चल रहा था। राहुल बीएससी का छात्र था, जबकि नैंसी एक प्राइवेट स्कूल में टीचर थी। बुधवार शाम राहुल नैंसी के साथ कृष्णानगर स्थित होटल मोमेंटम पहुंचा था। जहां होटल की ओर से उन दोनों के लिए कमरा नंबर 310 बुक किया गया था। दोनों रात में कमरे में ही ठहरे थे। इसी दौरान राहुल ने नैंसी की हत्या कर खुद भी सुसाइड कर ली।
गुरुवार दोपहर तक कमरा नहीं खुलने पर होटल के कर्मचारियों ने उन्हें आवाज दी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। जिसके बाद अनहोनी की आशंका पर होटल की तरफ से इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कृष्णानगर पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो हर कोई सन्न रह गया।
अंदर नैंसी की रक्तरंजित अवस्था में बेड पर लाश पड़ी थी, जबकि राहुल का शव फंदे के सहारे कमरे के पंखे से लटक रहा था। नैंसी के गर्दन व शरीर के अन्य हिस्सों पर खाने वाले कांटे से वार किए गए थे, साथ ही उसके शरीर पर बेल्ट से पीटे जाने के भी निशान थे।
यह भी पढ़ें- होटल के कमरे में छात्रा की गोली मारकर हत्या कर नशे में धुत मालिक ने किया डॉयल 100
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचें नैंसी व राहुल के परिजनों में रोना-पीटना मचा था। इस दौरान दोनों के घरवाले आपस में उलझने भी लगे, हालांकि पुलिस ने समझा-बुझाकर स्थिति को संभाला।
एसीपी कृष्णानगर ने बताया कि छानबीन के दौरान पुलिस को कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। मौके पर कांटा मिला है, जिसपर खून लगा हुआ था। परिस्थिति जन्य साक्ष्यों के आधार पर लग रहा है कि युवक ने कांटे से वारकर युवती की हत्या करने के बाद खुद भी सुसाइड कर ली होगी, हालांकि दोनों की मौत का वास्तविक कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर ही स्पष्ट हो पाएगा।
दूसरी ओर प्रत्यक्षदर्शी अंदाजा लगा रहे थे, होटल में ठहरने के दौरान राहुल व नैंसी का किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ होगा, जिसके बाद बेकाबू हुए राहुल ने नैंसी की पिटाई करने के साथ ही कांटे से गोदकर उसकी हत्या कर खुद भी जान दे दी होगी।
यह भी पढ़ें- अय्याशी में बाधक बनने पर होटल में गोली मारकर हुई थी रिसेप्शनिस्ट की हत्या, तौलिए से खुला राज, दो युवतियों सहित छह गिरफ्तार
वहीं नैंसी के परिजनों ने सरोजनीनगर पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस अगर सक्रियता दिखाती तो उनकी बेटी आज जिंदा होती। परिजनों ने मीडिया को बताया कि नैंसी का बुधवार को राहुल ने अपहरण कर लिया था। रात में उन लोगों ने सरोजनीनगर थाने में राहुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए तुरंत कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन पुलिस ने लापरवाही दिखाई और उनकी बेटी को नहीं ढ़ूंढा।
इस संबंध में इंस्पेक्टर सरोजनीनगर का कहना था कि नैंसी के पिता राजकुमार की तहरीर पर बुधवार रात करीब 12 बजे राहुल के खिलाफ अपरहण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। लापरवाही की बात निराधार है नैंसी दिन में ही घर से निकली थी, जबकि परिजनों ने रात 12 बजे इसकी सूचना पुलिस को दी थी, जिसके ठीक बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी थी।