प्रियंका ने CM योगी पर लगाया लापरवाही का आरोप, कहा कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने के बाद भी कर रहे चुनावी सभा

सांठगांठ
प्रियंका गांधी। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। प्रियंका ने कोरोना संक्रमण को लेकर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए गुरुवार को कहा कि कोरोना संक्रमित व्‍यक्ति के संपर्क में आने के बाद भी सीएम योगी चुनावी सभाएं कर रहे हैं, जिससे उनका गैर जिम्‍मेदाराना रवैया साफ नजर आता है।

यह भी पढ़ें- यूपी में कोरोना ने ली एक दिन में 39 लोगों की जान, करीब साढ़े आठ हजार संक्रमित भी मिले

प्रियंका गांधी ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्‍यम से एक के बाद एक दो ट्वीट कर सीएम योगी पर हमला बोला। कांग्रेस महासचिव ने अपने ट्वीट में एक पोस्‍ट को शेयर कर कहा कि मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक यूपी के मुख्यमंत्री कोविड पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद भी रैलियों में जा रहे हैं। उनका कार्यालय कोविड से होने वाली मौतों के गलत आंकड़ें दे रहा। खबरों के अनुसार लखनऊ के शवदाह गृह एवं अस्पतालों में लंबी वेटिंग है, लोगों में दहशत है।

यह भी पढ़ें- बलरामपुर अस्‍पताल के पूर्व निदेशक समेत लखनऊ में कोरोना से सात की मौत, 24 घंटों में UP में गई 32 की जान

वहीं अपने एक अन्‍य ट्वीट में प्रियंका ने कहा कि जिनका कार्य जवाबदेही और पारदर्शिता का है वो खुद गैरजिम्मेदार साबित हो रहे हैं। संकट के समय नेताओं को सत्यता और सही आचरण का उदाहरण पेश करना चाहिए ताकि लोग उन पर भरोसा कर सकें।

बता दें कि प्रियंका गांधी द्वारा किए गए पोस्‍ट में दिया गया है कि यूपी में कोरोना ने बिगाड़े हालात छह हजार नए कोरोना संक्रमित मिले, 40 की मौत। लखनऊ में अंतिम संस्‍कार के लिए टोकन लेकर करना पड़ रहा 12 घंटे इंतजार।

यह भी पढ़ें- कोरोना का कहर रोकने के लिए लखनऊ में कल से नाईट कर्फ्यू, 15 अप्रैल तक स्‍कूल, कॉलेज व कोचिंग भी बंद