आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कृषि कानूनों और बेरोजगारी सहित कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस योगी सरकार पर हमलावर हैं। वही आज एक बार फिर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी सरकार पर झूठा प्रचार करने और लाखों युवाओं को रोजगार नहीं देने का आरोप लगाया। उन्होनें कहा की लाखों पद खाली पड़े हैं और बेरोजगार युवा परीक्षा परिणाम और ज्वाइनिंग को लेकर परेशान हैं।
प्रियंका गांधी ने आज अपने अधिकारी सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से ट्वीट कर कहा कि विज्ञापन की सरकार, झूठा सारा प्रचार, ट्विटर पर बांटे नौकरी, युवा को किया दरकिनार योगीजी, ये जो पब्लिक है, सब जानती है।
साथ ही प्रियंका गांधी ने कहा कि यूपी के युवाओं से 70 लाख नौकरियों का वादा था मगर लाखों भर्तियां खाली पड़ी हैं। युवा भर्तियों, परिणामों व ज्वाइनिंग का इंतजार करते-करते परेशान हैं। हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार का वादा करने वाली भाजपा सरकार में रोजगार की स्थिति। उन्होनें #जॉब_दो हैशटैग का भी इस्तेमाल किया है।
यह भी पढ़ें- महापंचायत में प्रियंका का हमला, अंग्रेजों की तरह किसानों का शोषण कर रही भाजपा सरकार
वहीं आंकड़ा पोस्ट करते हुए कहा कि बेरोजगारी पिछले 45 साल के चरम पर 28 लाख सरकारी नौकरियों के पद खाली भर्तियों, इम्तिहान, परिणाम और ज्वाइनिंग का नामोनिशान नहीं झूठे वादे नहीं #स्टूडेंटसवांटसजॉब।
गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर कई किसान संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी मांग तीन नये कृषि कानूनों को वापस लेने और न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी वाला कानून बनाने की है। दूसरी तरफ, सरकार ने तीनों कानूनों को कृषि सुधारों की दिशा में बड़ा कदम करार देते हुए कहा है कि इससे किसानों को लाभ होगा और उनकी उपज बेचने के लिए उनके पास कई विकल्प होंगे।