आरयू वेब टीम। देश में कहर बरपा रहा कोरोना लगातार लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। अब आंध्र प्रदेश के तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। साथ ही लोगों को जांच की सलाह भी दी।
चंद्रबाबू नायडू ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से ट्वीट कर बताया कि कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है और सभी जरूरी सावधानियां बरत रहे हैं। साथ ही कहा कि जो भी मेरे संपर्क में आए थे, मैं उन लोगों से अनुरोध करूंगा कि वे जल्द से जल्द अपना टेस्ट करवाएं। कृपया सुरक्षित रहें और अपना ख्याल रखें।
बता दें कि नायडू से पहले देश के कई दिग्गज नेता भी इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। इनमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्ढा जैसे राजनेता शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल को हुआ कोरोना, संपर्क में आए लोगों से की जांच कराने की अपील
वहीं अगर राज्य में कोरोना की स्थिति की बात करें तो आंध्र प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के 4,570 नए मामले सामने आए और एक संक्रमित की मौत हो गई। पॉजिटिविटी दर पिछले दिन 13.89 प्रतिशत से बढ़कर 15.22 प्रतिशत हो गई।
यह आठ महीने से अधिक समय में सबसे अधिक पॉजिटिविटी दर है। राज्य में सक्रिय मामले भी बढ़कर 26,770 हो गए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान एक व्यक्ति ने वायरस से दम तोड़ दिया, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 14,510 हो गई।