पीवी रामाशास्त्री ने संभाला ADG कानून-व्यवस्था का पदभार, गिनाई प्राथमिकताएं

पीवी रामाशास्त्री
मीडिया से बात करते एडीजी कानून-व्‍यवस्‍था पीवी रामाशास्त्री।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। 1989 बैच के यूपी कैडर के आइपीएस पीवी रामाशास्त्री ने सोमवार को प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) का पदभार संभाल लिया। पद संभालने के बाद रामाशास्त्री ने कहा कि यूपी देश का सबसे बड़ा प्रांत है। यहां चुनौतियां रहीं हैं, आगे भी रहेंगी, लेकिन कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाएगा।

इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए एडीजी ने अपनी प्राथमिकताएं गिनाई। पीवी रामाशास्त्री ने कहा कि हमारा पहला प्रयास होगा कि कोई घटना होने ही न पाए और अगर हो तो उस पर त्वरित कार्रवाई की जाए। वहीं, महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों पर उन्होंने कहा कि इस मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी अगर प्रशासनिक लापरवाही हुई है तो संबंधित अफसर पर एक्शन लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- पीवी रामाशस्त्री बनें UP के ADG कानून-व्‍यवस्‍था, सरकार ने किया छह वरिष्‍ठ IPS अधिकारियों का ट्रांसफर

नवनियुक्त एडीजी ने आगे कहा कि पिछले दो सालों में अपराधों में कमी आई है। कई बार एक साथ ऐसी घटनाएं हो जाती हैं, फिर गैप रहता है। ऐसा पहले भी हो चुका है। हर घटना हमारे लिए महत्वपूर्ण है। घटना न हो, इसका प्रयास रहता है, लेकिन घटना हो जानें पर कठोर कार्रवाई करते हैं। महिलाओं को सुरक्षित माहौल देने के लिए डीएम-एसपी को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। महिलाओं को सुरक्षा देने के लिए डायल 100, 1090 ऐसे कई माध्यम हैं, इसके अलावा अन्य कई और विभाग हैं, उनसे भी सामंजस्य स्थापित करेंगे।

हाल ही में अलीगढ़, प्रतापगढ़ समेत अन्य जिलों में हुईं घटनाओं पर एडीजी ने कहा कि भविष्य में इस तरह की घटना न हों, इसके पूरे प्रयास किए जाएंगे। एंटी रोमियो स्क्वॉयड को और बेहतर किया जाएगा। हर थाने के बाहर और गांवों में डिस्प्ले बोर्ड लगाया जाएगा कि पुलिस तक कैसे पहुंचें? संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ाई जाएगी।

यह भी पढ़ें- DGP ओपी सिंह ने हेलमेट पहनकर निकाली मातहतों के साथ साइकिल रैली, दिया जरूरी संदेश

एडीजी ने कहा कि सरकार की कसौटी पर खरा उतरना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। लोगों की सोच में बदलाव हुआ है। कोई अधिकारी कर्मचारी अगर नीति निर्देश पर काम नहीं कर रहा है तो कार्रवाई होती रहेगी। कोई शिकायतकर्ता निराश होकर नहीं जाएगा, जो कार्रवाई होनी है, होंगी।

मालूम हो कि वाराणसी जोन के एडीजी पद से स्थानांतरित होकर आए रामाशास्त्री वर्ष 1989 बैच के यूपी कैडर के आइपीएस हैं। वे सुलतानपुर, हाथरस, बलिया, एटा और फर्रूखाबाद जिले के पुलिस कप्तान रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने सीबीआइ और एनआइए में भी लंबे समय तक काम किया है।

यह भी पढ़ें- IAS इलेवन ने इतने सालों बाद दी IPS इलेवन को मात, DGP और मुख्‍य सचिव का भी हुआ बैट-बॉल के साथ आमना-सामना