राहुल गांधी ने खुलासा कर कहा, वोट चोरों को बचा रहें ज्ञानेश कुमार, ‘चुनाव आयोग के लोग ही दे रहें जानकारी’

वोट चोरी
प्रेसवार्ता में बोलते राहुल गांधी।

आरयू वेब टीम। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को एक बार फिर वोट चोरी को लेकर चुनाव आयोग  पर एक नया हमला बोला है। राहुल ने आज नए खुलासे करते हुए कहा है कि वोट चोरों को मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त ज्ञानेश कुमार बचा रहें हैं। साथ ही आज यह भी दावा किया वोट चोरी से जुड़ी उनकी जांच में अब चुनाव आयोग के अंदर के लोग ही हमें जानकारी दे रहे हैं।

साथ ही आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार उन लोगों को संरक्षण दे रहे हैं, जिन्होंने भारतीय लोकतंत्र को नष्ट कर दिया है। राहुल ने ज्ञानेश कुमार पर सीधा आरोप क्यों लगाय इसकी वजह भी बताई।

राहुल गांधी ने नई दिल्ली के इंदिरा भवन ऑडिटोरियम में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि 2024 के लोकसभा चुनावों में बड़े पैमाने पर ‘वोट चोरी’ हुई। उन्होंने कर्नाटक के महादेवपुरा और महाराष्ट्र के राजुरा विधानसभा क्षेत्रों का हवाला देते हुए कहा कि वहां हजारों वोटों में हेरफेर की गई। इसके साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय लोकतंत्र को नष्ट करने में ये भी मदद कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- वोटर अधिकार यात्रा के समापन में बोले राहुल गांधी, महाराष्‍ट्र-हरियाणा व लोकसभा चुनाव की तरह नहीं होने देंगे बिहार में वोट चोरी

साथ ही कांग्रेस नेता ने वोट डिलीट करने का मुद्दा उठाया। इस दौरान उन्होंने कहा चुनाव आयोग लोगों को टारगेट करके उनके नाम वोटर लिस्ट से काट रहा है। इसके लिए दूसरे मोबाइल नंबरों यहां तक की दूसरे राज्यों के मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल कर रहा है। इसी खुलासे के दौरान राहुल ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि उनके पास अब चुनाव आयोग के लोग आने लगे हैं। इससे उन्हें मदद मिल रही है और ये सिलसिला अब रुकेगा नहीं। अंदर की सही खबर आ रही है। साथ ही कहा पहले यहां से कोई मदद नहीं मिलती थी, लेकिन अब यहां से मदद मिलने लगी है, क्योंकि भारत की जनता ये सही मानेगी, जब देश के युवाओं को एक बार ये पता चलेगा कि वोटों की चोरी हो रही है तो वो किसी हालत में नहीं सहेंगे।

मैं सब कुछ सबूत के साथ ही दिखाऊंगा

हमजा जारी रखते हुए पूर्व कांग्रेस अध्‍यक्ष ने कहा कि मैं सब कुछ सबूत के साथ ही दिखाऊंगा, इस समय मैं अभी नीव तैयार कर रहा हूं, हाइड्रोजन बम में सब कुछ ब्लैक-व्हाइट है। देश की डेमोक्रेसी हाईजैक हो गई है।” मैं जल्द ही हाइड्रोजन बम भी लेकर आने वाला हूं।

राहुल का चुनाव आयोग को अल्टीमेटम

राहुल गांधी ने अपनी पीसी के दौरान ही चुनाव आयोग और चुनाव आयुक्त दोनों को ही एक हफ्ते का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा कि एक हफ्ते में जो कर्नाटक सीआइडी ने सवाल पूछे हैं उनके जवाब दीजिए। अगर ऐसा नहीं होता है तो जनता का विश्वास चुनाव आयोग पर बिल्कुल खत्म हो जाएगा। राहुल ने कहा कि चुनाव आयुक्त को इस तरह की पूरी वेाट चोरी का पता है। वो सब कुछ जानते हैं। इसके बाद भी वे ऐसे लोगों की मदद कर रहे हैं जो लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- वोट चोरी पर बोले राहुल, महादेवपुरा तो सिर्फ एटम बम, हाइड्रोजन बम के लिए तैयार रहे भाजपा, मोदी नहीं दिखा पाएंगे चेहरा