आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के राजभवन और विधानभवन की सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल खड़ा हो गया है। दरअसल पिछले दो दिनों से दो युवक संदिग्ध रूप से ड्रोन कैमरे से शूटिंग कर रहे हैं। रविवार दोपहर अचानक राजभवन सुरक्षाकर्मियों की नजर पड़ी तो, उस समय दोनों युवक राजभवन से हजरतगंज चौराहे की तरफ ड्रोन कैमरा उड़ाते हुए जाते दिखे, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, संदिग्ध युवक उच्च सुरक्षा वाले इलाके में ड्रोन उड़ाते हुए नजर आए थे। दोनों युवक विधानभवन से राजभवन की ओर जा रहे थे। युवकों को देखकर सिक्योरिटी में तैनात दो सुरक्षाकर्मियों को शक हुआ, तो उन्होंने कुछ दूर तक पीछा किया और दोनों को दबोच लिया।
यह भी पढ़ें- और पुख्ता हुई यूपी विधानसभा की सुरक्षा, सदस्यों को जारी किए गए RFID कार्ड
हजरतगंज पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो पता लगा कि यह दोनों पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी हैं। युवकों ने बताया कि वह विधानसभा और उसके आस-पास की सड़कों का सर्वे कर रहे थे। इसी के चलते ड्रोन कैमरा उड़ाया जा रहा था, हालांकि पुलिसकर्मियों द्वारा बताया गया कि राजभवन के ऊपर ड्रोन उड़ाने की परमीशन उन दोनों ही युवकों के पास में नहीं थी। लिहाजा उन्हें पूछताछ के बाद हिदायत देकर छोड़ दिया गया है। उन दोनों को हिदायत दी कि हाई सिक्योरिटी जोन में बिना परमीशन के कोई भी ऐसा कार्य न करें।