आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में जी-20 शिखर सम्मेलन और इन्वेस्टर्स समिट से पहले चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट के बाहर गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लक्ष्मण जी की प्रतिमा का अनावरण किया। इन्वेस्टर समिट की तैयारियों के बीच लक्ष्मण जी की प्रतिमा ‘आस्था का प्रतीक’ के रूप में स्थापित की गई है। कांस्य से बनी 12 फीट की प्रतिमा अनावरण के समय यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, स्थानीय विधायक राजेश्वर सिंह सहित कई नेता मौजूद रहे।
इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि लखनऊ के लोगों के माइंडसेट में बदलाव आया है। इसका श्रेय सीएम योगी को जाता है। अब लोग बिजनेस फ्रैंडली माइंडसेट के हो गए हैं। यूपी की चुस्त दुरुस्त कानून-व्यवस्था इसका सबसे बड़ा कारण है। इसकी चर्चा भारत ही नहीं, विदेश में बसे भारतवासियों के बीच होती है। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को लेकर चर्चा होती है।
यह भी पढ़ें- G-20 व GIS के मेहमानों के लिए लखनऊ तैयार, सजे पार्क से लेकर सड़कें तक जगमग, जानें कितनी बदली राजधानी
साथ ही राजनाथ सिंह ने कहा कि यूपी में सराकारी ऑफिस में जो व्यापार के अनुकूल मानसिकता विकसित हुई है, उसकी जितनी सराहना की जाए कम है। मैं अकसर व्यापार जगत से जुड़े हमारे साथियों से मिलता रहता हूं और उनसे संवाद करता हूं। वे वर्तमान सरकार के विजन से लेकर जमीनी स्तर की कार्रवाई के ऊपर चर्चा करते हैं। मैं भारत के अनेक राज्यों में जाता हूं, जैसा विकास यूपी में देखने को मिल रहा है, वैसा कहीं नहीं है। सीएम योगी के नेतृत्व में प्रदेश में बहुत तेज गति से विकास हो रहा है।
12 फीट ऊंची व 1200 किलो वजनी प्रतिमा
एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही रुद्र मुद्रा में लक्ष्मण प्रतिमा को देखना अद्भुत होगा। इस प्रतिमा को नोएडा में विख्यात मूर्तिकार राम सुतार व उनके बेटे अनिल सुतार ने तैयार किया है। इस 12 फीट ऊंची प्रतिमा को छह फीट ऊंचे पैडस्टल पर लगाया गया है। इस तरह इसकी जमीन से कुल ऊंचाई 18 फीट हो गई है। प्रतिमा में लक्ष्मणजी धनुष-बाण हाथ में लिए हैं। पीठ पर तरकश भी है। वनगमन के समय की इस प्रतिमा को वनवासी की वेशभूषा के साथ ही बनाया गया है।
यह भी पढ़ें- राजनाथ सिंह ने कहा, सपा सरकार में गुंडा, माफिया व बदमाशों का था प्रभुत्व
रुद्र मुद्रा और कांस्य धातु का
इसे कांस्य धातु से तैयार किया गया है। इसका रंग कांस्य धातु के प्राकृतिक रंग में ही रखा गया है। रुद्र मुद्रा और कांस्य धातु का प्राकृतिक रंग ही इस प्रतिमा की खूबी है। एयरपोर्ट के बाहर मौजूद रोटरी पर यह लक्ष्मण प्रतिमा लगाई गई है। ऐसे में कानपुर रोड और एयरपोर्ट लिंक फ्लाईओवर दोनों तरफ जाने पर मेहमानों को यह दिखाई देगी। इसका कुल वजन करीब 1.5 टन है।