आतंकियों से मुठभेड़ में सेना के मेजर शहीद, तीन जवान घायल

मुठभेड़
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। जम्मू संभाग के कालाकोट राजौरी जिले के बाजी इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में सेना के मेजर रैंक का एक अधिकारी शहीद हो गया है। तीन अन्य जवान भी घायल हुए है। यह मुठभेड़ बुधवार सुबह शुरू हुई थी। इस बीच पुलिस ने श्रीनगर के बेमिना इलाके से दो आतंकियों को हथियारों और गोला बारूद के साथ पकड़ा है।

पुलिस उप महानिरीक्षक हसीब मुगल ने स्थानीय मीडिया को बताया कि पुलिस और सुरक्षा बलों की एक टीम ने एक बहुत ही विशिष्ट इनपुट पर क्षेत्र में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। अधिकारी ने बताया कि जैसे ही संयुक्त टीम संदिग्ध क्षेत्र की ओर पहुंची, छिपे हुए आतंकवादियों ने संयुक्त दल पर गोलीबारी की, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। दोपहर को इस मुठभेड़ में सेना के एक मेजर रैंक के अधिकारी एमवी प्रांजिल की जान चली गई, जबकि तीन जवान भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ें- कन्‍नूर के जंगल में पुलिस की माओवादियों से मुठभेड़, असलहा बरामद
इस बीच श्रीनगर के बेमिना इलाके से सुरक्षा बलों ने आतंकवादी संगठनों से जुड़े दो संदिग्ध लोगों को पकड़ा है और उनके पास से हथियार व विस्फोटक बरामद किए हैं। अधिकारियों ने कहा कि दोनों संदिग्ध कुपवाड़ा जिले के रहने वाले हैं।

उन्हें मंगलवार रात श्रीनगर के बटमालू में बेमिना में जांच के दौरान पकड़ा गया। उनके पास से हथियार व विस्फोटक भी बरामद हुए। उन्होंने बताया कि बरामद किए गए हथियारों में दो पिस्तौल और दस ग्रेनेड शामिल हैं। संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें- सेना ने मुठभेड़ में लश्कर कमांडर उजैर समेत दो आतंकी को किया ढेर