रामनाथ कोविंद के सचिव रहे संजय कोठारी बनें केंद्रीय सतर्कता आयुक्त, राष्‍ट्रपति के समक्ष ली शपथ

सतर्कता आयुक्त
संजय कोठारी को शपथ दिलाते राष्ट्रपति।

आरयू वेब टीम। संजय कोठारी ने शनिवार को केंद्रीय सतर्कता (सीवीसी) के नए आयुक्त के तौर पर अपना कार्यभार संभाला। राष्ट्रपति भवन से जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। इससे पहले  वह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सचिव के तौर पर काम कर रहे थे।

मिली जानकारी के अनुसार, ‘राष्ट्रपति भवन में सुबह साढ़े दस बजे आयोजित एक समारोह में संजय कोठारी ने केंद्रीय सतर्कता आयुक्त के  पर शपथ ली।’ उन्होंने राष्ट्रपति के समक्ष पद की शपथ ली। वहीं देशभर में कोरोना के कहर के बीच हुए सीवीसी के शपथ समारोह में भी कोरोना का असर दिखाई दिया। पूरे समारोह के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। समारोह में पीएम मोदी ने चेहरे को ढंकने के लिए गमछा पहन रखा था। वहीं, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, संजय कोठारी समेत मौजूद अन्य ने मास्क लगा रखा था।

यह भी पढ़ें- #COVID19: राज्‍यों की शिकायत के बाद ICMR ने रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट पर लगाई दो दिनों तक रोक

संजय कोठारी के बारे में बात करें तो वह हरियाणा कैडर में साल 1978 बैच के आइएएस अधिकारी हैं। नए सीवीसी के रूप में उनके नाम पर मुहर इसी साल फरवरी महीने में लगी थी। कोठारी जून, 2016 में डीओपीटी सचिव के तौर पर सेवानिवृत्त हुए थे। इसके बाद उन्हें नवंबर 2016 में लोक उद्यम चयन बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।

यह भी पढ़ें- UP में शुरू हुई COVID-19 की पूल टेस्टिंग, संक्रमण से मौत होने पर अब कराया जाएगा “डेथ ऑडिट”