IT के छापे पर संसद में हंगामा, कांग्रेस ने कहा एजेंसियों का हो रहा गलत इस्‍तेमाल

संसद

आरयू वेब टीम।

बंगुलरु स्थित कांग्रेस के 44 विधायकों के ठहरने वाले इगलटन रिजॉर्ट में आज तड़के आईटी के छापे को लेकर राज्‍यसभा में जमकर हंगामा हुआ। केंद्र सरकार पर एजेंसियों के गलत इस्‍तेमाल का आरोप लगाते हुए कांग्रेस सदस्‍यों ने राज्‍यसभा में नारेबाजी भी की।

यह भी पढे़ं- छापे के बाद लालू का हमला, मिट्टी में मिल जाएंगे, लेकिन मोदी सरकार को हटाकर ही दम लेंगे

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कोई भी चुनाव हों वे फ्री होने चाहिए, लेकिन इस बार राज्यसभा के चुनाव में ऐसा नहीं हो रहा है। इस छापे का सीधा संबंध गुजरात राज्यसभा चुनाव से है, पैसे आपकी पार्टी के लोग बांट रहे हैं। आप केंद्र और राज्य सरकारों की एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्‍होंने यह भी कहा कि पहले सिर्फ गुजरात में डर का माहौल था, लेकिन अब दक्षिण के राज्‍यों में भी यह देखने को मिल रहा है। गुलाम नबी ने  चुनाव आयोग को लेकर कहा कि उन्‍हें सही चुनाव कराने की जिम्‍मेदारी लेनी चाहिए।

यह भी पढे़ं- मायावती का हमला, कहा बीजेपी चाहती है NDTV भी उसके आगे टेक दे घुटने

कांग्रेसी नेता आनंद शर्मा ने कहा कि छापा कोई संयोग नहीं था, आईटी छापे का समय और जगह बताती है कि यह सब टारगेटेड था। मामले को लेकर वेल में पहुंचे कांग्रेस सांसदों ने ‘लोकतंत्र के हत्यारों, शर्म करो…शर्म करो… जैसे नारे भी लगाए। वहीं कांग्रेस के सवालों का जवाब देते हुए सत्तापक्ष के नेता अरुण जेटली ने दावा किया कि गुजरात के विधायकों को सर्च नहीं किया गया केवल कर्नाटक के मंत्री डीके शिवकुमार को रिजॉर्ट से ले जाया गया।

यह भी पढे़ं- कांग्रेस विधायक वाले रिजॉर्ट पर आयकर का छापा पड़ने से हड़कंप