वकीलों के समर्थन में उतरी कांग्रेस का ऐलान, सड़क से सदन तक उठाया जाएगा फीस माफी का मुद्दा

जगंलराज
अजय कुमार लल्लू। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। फीस माफी को लेकर प्रदर्शन कर रहे वकीलों के समर्थन में मंगलवार को यूपी कांग्रेस भी उतर गयी है। कांग्रेस की ओर से कहा है गया है कि फीस माफी के मुद्दे को सड़क से लेकर सदन तक में पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा।

आज कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सेंट्रल बार एसोसिएशन द्वारा फीस माफी को लेकर चलाये जा रहे अभियान को कांग्रेस का समर्थन देने की घोषणा करते हुए कहा है कि कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक कंधे से कंधा मिलकर इस लड़ाई को लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। आगामी विधानसभा सत्र में भी इस मुद्दे को प्रमुखता के साथ उठाया जायेगा।

संबंधित खबर- स्‍कूल फीस माफी को लेकर वकीलों ने विधानसभा के पास किया प्रदर्शन, ऑनलाइन पढ़ाई को बताया खानापूर्ति

अपने एक बयान में लल्लू ने सेंट्रल बार एसोसिएशन के महामंत्री संजीव पांडेय को लिखे समर्थन पत्र में कहा है कि विगत छह माह से वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते आम जन अत्‍यंत परेशान हैं। उनकी रोजी-रोटी खतरे में है। स्थिति इतनी खराब है कि आम लोग अपने बच्चों की फीस तक नहीं जमा कर पा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- प्रदर्शन कर कांग्रेस ने स्‍कूल की फीस माफी व शिक्षकों कि आर्थिक सहायता के लिए उठाई मांग

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने पत्र में यह भी लिखा है कि प्रदेश में संचालित यूपी बोर्ड, सीबीएसई एवं अन्य बोर्डों के छात्रों की पिछले छह महीने की फीस माफ करने, इन शिक्षण संस्थानों में कार्यरत मान्यता/गैर मान्यता प्राप्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों को सरकार से कम से कम आठ हजार रूपये प्रतिमाह सहायता प्रदान किये जाने एवं नये साल की पाठ्य पुस्तकों में बदलाव न किये जाने को लेकर चलाये जा रहे इस संघर्ष में कांग्रेस पूरी तरह वकीलों के साथ खड़ी है।

यह भी पढ़ें- सोमवार से उत्‍तर प्रदेश में खुलेंगे स्‍कूल, टीचर आएंगे, सामर्थ्यवान अभिभावकों से फीस भी जाएगी वसूली, क्‍लास…