आरयू ब्यूरो, लखनऊ। आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी व सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर आप कार्यकर्ताओं में रोष कम होने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को गिरफ्तारी ने आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने सूबे की राजधानी लखनऊ में जोरदार प्रदर्शन किया।
हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा के पास कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और केंद्र सरकार पर राजनीतिक पूर्वाग्रह के तहत संजय सिंह को गैर कानूनी तरीके से गिरफ्तार कराने का आरोप लगाया। प्रदर्शन के दौरान आप के नेता व कार्यकर्ताओं से पुलिस की काफी धक्का–मुक्की भी हुई जिसके बाद पुलिस ने जबरन वाहनों में भरकर ईको गार्डेन पहुंचाया।
संजय सिंह को रिहा नहीं किया गया तो…
आप लखनऊ के जिला अध्यक्ष शेखर दीक्षित ने संजय सिंह की गिरफ्तारी को अनैतिक बताते हुए केंद्र सरकार के रवैये के प्रति गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि संजय सिंह को रिहा नहीं किया गया तो हम पूरे देश में इस अन्याय के खिलाफ आम आदमी की आवाज को बुलंद करेंगे।
यह भी पढ़ें- कोर्ट से नहीं मिली राहत, कथित शराब घोटाले में 14 दिन और बढ़ी संजय सिंह की न्यायिक हिरासत
शेखर के अनुसार संजय सिंह देश के सर्वोच्च सदन में गरीब, मजलूम, शोषित, वंचित, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों व आदिवासियों की मुखर आवाज हैं उनको इस तरह से तथाकथित शराब घोटाले में ईडी द्वारा गिरफ्तार कर जेल में डालना पूरी तरह से गलत है।
विपक्ष के नेताओं को फर्जी मामलों में परेशान किया जा रहा
पत्रकारों से बात करते हुए शेखर दीक्षित ने कहा कि वर्तमान समय में स्वतंत्र संस्थाओं पर सत्ताधारी बीजेपी का गहरा हस्तक्षेप है। उन्होंने ईडी सीबीआइ और आइटी की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह सब संस्थाएं आज केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रही है और विपक्ष के नेताओं को फर्जी मामलों में परेशान किया जा रहा और जेल भेजा जा रहा है।
यह भी पढ़ें- संजय सिंह की रिमांड व गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका हाई कोर्ट ने की खारिज
प्रदर्शन के दौरान नीरा सक्सेना, राजेश आर्य, रेखा चतुर्वेदी, राजेश पांडे, शहंशाह हुसैन, अंकित परिहार, अगस्टिन क्राउदर (जॉनी), प्रियंका श्रीवास्तव, रानी कुमारी, बन खरे, धीरज कुमार शर्मा, साहिल अंसारी, नीरज गुप्ता, धर्मेंद्र सिंह, दीपक मौर्य, अभिषेक सिंह, इरम रिजवी, कायनात सिद्दीकी, पीके बाजपेई, मुकेश शुक्ला व ज्ञान सिंह समेत आप के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहें।