आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देशभर में बढ़ रहीं प्रदूषण की समस्या को लेकर मंगलवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया के जरिए आवाज उठाईं है। मायावती ने प्रदूषण को देश के लिए गंभीर समस्या बताते हुए संसद में इसके लिए कानून बनाने व कड़ाई से पालन कराने की बात कही है।
यह भी पढ़ें- मायावती की बड़ी कार्रवाई, पूर्व मंत्री व विधायक समेत सात नेताओं को किया बसपा से बाहर
यूपी की पूर्व सीएम ने आज ट्विट करते हुए कहा कि, प्रदूषण देश की राजधानी दिल्ली की ही भयावह समस्या नहीं है, बल्कि पूरा देश व खासकर यूपी जैसे विशाल जनसंख्या वाले प्रदेश के ज्यादातर शहर इस भयानक समस्या से पीड़ित हैं। इसके मूल कारणों को समझकर इस पर समुचित ध्यान देना अब बहुत ही जरूरी है। सरकार इस पर तुरंत प्रभावी ध्यान दे तो बेहतर है।
यह भी पढ़ें- बोले केजरीवाल, दिल्ली का मौसम हुआ साफ, अब Odd-Even की जरूरत नहीं
वहीं अपने एक अन्य ट्विट में मायावती ने कहा कि, वैसे तो सरकारी लापरवाही आदि के कारण प्रदूषण व्यापक जनसमस्या का रूप ले चुका है, तथा लोग इसके खिलाफ सड़कों पर उतरने को मजबूर हो रहे हैं। इसलिए प्रदूषण पर संसद में चर्चा के बाद इस पर ठोस नीति व कार्यक्रम बनाकर इसको सख्ती से लागू करने की जरूरत है जो जनहित का सबसे बड़ा एक काम होगा।
यह भी पढ़ें- जानलेवा प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट बेहद सख्त, पंजाब, हरियाण व UP के मुख्य सचिव तलब, जानें आदेश से जुड़ी ये खास बातें
2. वैसे तो सरकारी लापरवाही आदि के कारण प्रदूषण व्यापक जनसमस्या का रूप ले चुका है तथा लोग इसके खिलाफ सड़कों पर उतरने को मजबूर हो रहे हैं। इसलिए प्रदूषण पर संसद में चर्चा के बाद इसपर ठोस नीति व कार्यक्रम बनाकर इसको सख्ती से लागू करने की जरूरत है जो जनहित का सबसे बड़ा एक काम होगा।
— Mayawati (@Mayawati) November 19, 2019