सपा के दिग्गजों ने राज्‍यपाल से मिलकर आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों की रिहाई और पुलिस पर कार्रवाई की मांग

राज्यपाल को ज्ञापन सौंपता सपा का प्रतिनिधिमंडल।

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। हाल ही में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को पीटे जाने के अलावा जेल भेजे जाने की घटना पर आज समाजवादी पार्टी ने विरोध जताया है। रामगोविंद चौधरी के नेतृत्‍व में राज्‍यपाल राम नाईक से मिले सपा के छह सदस्‍यी प्रतिनिध मंडल ने न सिर्फ आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों पर लगे मुकदमे हटवाकर उनकी रिहाई की मांग की है, बल्कि प्रदर्शन करने वालों की पिटाई करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए कठोर कार्रवाई करने की भी मांग उठाई है।

यह भी पढ़ें- लगातार दूसरे दिन आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों पर बरसी पुलिस की लाठी

सपा के मुख्‍य प्रवक्‍ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि इसके अलावा पुलिस की बर्बर कार्रवाई में घायल आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को दो-दो लाख जबकि गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए पांच-पांच लाख रुपए दिलाए जाने की मांग की है।

सपा की ओर से दिए गए ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि इस घटना के कारण प्रदेश भर में आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियां आंदोलित हैं तथा बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें- हजरतगंज में प्रदर्शन कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों पर लाठीचार्ज, कई घायल, देखें वीडियो

प्रतिनिधि मण्डल में नेता विरोधी दल विधानसभा रामगोविंद चौधरी, नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद अहमद हसन, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, पूर्व मंत्री राजेंद्र चौधरी, एमएलसी डॉ. असीम यादव एवं डॉ. राजपाल कश्यप, शामिल थे।

यह भी पढ़ें- इस बार शिक्षक दिवस पर पीटे गए शिक्षक, 40 माह से वेतन नहीं मिलने पर जा रहे थे विधानसभा घेरने