सपा के राजेंद्र चौधरी ने ली UP विधान परिषद के पद एवं गोपनीयता की शपथ

यूपी विधान परिषद
शपथ ग्रहण करते राजेंद्र चौधरी साथ में राम गोविंद चौधरी व नरेश उत्तम।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। यूपी विधान परिषद में समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित सदस्य राजेंद्र चौधरी ने सोमवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। राजेंद्र चौधरी को कार्यकारी सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने उच्च सदन की सदस्यता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री राम गोविंद चौधरी, अहमद हसन, सपा के प्रदेश अध्‍यक्ष नरेश उत्‍तम पटेल समेत अन्‍य वरिष्‍ठ नेतागण आज मौजूद रहें।

पिछले दिनों वह शपथ ग्रहण करने नहीं पहुंच सके थे। उनकी ओर से पत्र के माध्यम से किसी अन्य दिन शपथ लेने की जानकारी दी गई थी। गौरतलब है कि हाल ही में उत्तर प्रदेश विधान परिषद में 12 सदस्य नवनिर्वाचित हुए हैं, जिनमें कुंवर मानवेंद्र सिंह समेत भारतीय जनता पार्टी के दस और समाजवादी पार्टी के दो सदस्य शामिल हैं। पांच फरवरी को भारतीय जनता पार्टी के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों ने सदस्यता की शपथ ग्रहण की थी।

यह भी पढ़ें- यूपी विधान परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ

कार्यकारी सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने तिलक सभागार में अरविंद कुमार शर्मा, अश्विनी त्यागी, गोविंद नारायण शुक्ला, डॉ. दिनेश शर्मा, धर्मवीर प्रजापति, लक्ष्मण प्रसाद आचार्य, स्वतंत्र देव सिंह व सुरेंद्र चौधरी को विधान परिषद सदस्यता की शपथ दिलाई थी। उस दिन सपा के राजेंद्र चौधरी शपथ ग्रहण करने नहीं पहुंच सके थे। उनकी ओर से पत्र द्वारा किसी अन्य दिन शपथ लेने की जानकारी दी गई थी।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार की कार्यशैली से अपराधियों के हौसले हो गए बुलंद: अखिलेश