स्‍कूल खुलने से पहले लखनऊ के लामार्ट के छह कर्मचारी मिलें कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप

लामार्ट
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में एक मार्च से स्‍कूल खुलने से पहले ही बुधवार को लखनऊ के प्रतिष्ठित लामार्ट बॉयज स्कूल के छह कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित मिलने पर हड़कंप मच गया है। कर्मचारियों के संक्रमित मिलने के बाद अधिकारी जहां सकते में आ गए हैं। वहीं छात्रों के परिजनों में चिंताएं काफी बढ़ गयी हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को लामार्ट के करीब 40 लोगों के नमूने लेकर कोरोना की जांच को भेजे गए थे, जिनमें से छह स्टाफ की रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आई। इसके बाद टीम फिर ला मार्ट में जांच करने के लिए पहुंची।

एसीएमओ डॉ. एमके सिंह ने मीडिया को बताया कि छह लोगों के पॉजिटिव होने के बाद एहतियात के तौर पर लामार्ट के अन्य सभी लोगों के नमूने ले लिए गए हैं। पूरे मामले पर स्वास्थ्य विभाग की नजर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें- यूपी में खुलेगें कक्षा एक से आठ तक के स्‍कूल, जानें किस दिन से शुरू होगी कौन सी क्‍लास

वहीं सीएमओ के प्रवक्‍ता योगेश रघुवंशी ने बताया कि लामार्ट से दो दिनों में अब तक 442 लोगों के नमूने लिए जा चुके हैं। इन सभी को जांच के लिए केजीएमयू भेजा गया है। अन्य नमूनों की रिपोर्ट गुरुवार को प्राप्त होगी। बुधवार को करीब 350 लोगों के नमूने लामार्ट से लिए गए हैं। उन्होंने बताया की लामार्ट में पॉजिटिव पाए गए लोग वहीं के कर्मचारी हैं। जिन 442 लोगों के नमूने लिए गए हैं, वह सभी स्टाफ ही हैं।

यह भी पढ़ें- महाराष्‍ट्र समेत पांच राज्‍यों से दिल्‍ली आने वालों को दिखानी होगी कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट

गौरतलब है कि सरकार के निर्देश के बाद प्रदेशभर में एक मार्च से कक्षा छह से आठ तक के स्‍कूल खोलने की तैयारी चल रही है। इसे लेकर स्‍कूलों को कोविड 19 की गाइडलाइन का पालन भी करना है। महाराष्‍ट्र व केरल में कोविड 19 की दूसरी लहर को लेकर यूपी में भी अलर्ट है। इसको देखते हुए भी स्‍कूल कोविड 19 की जांच करवा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि पिछले तीन हफ्ते से लखनऊ में संक्रमित मरीजों की संख्या सिर्फ आठ से 25 के बीच रह रही है। ऐसे में एक साथ छह लोगों के संक्रमित होने की सूचना से स्वास्थ्य विभाग के लोग भी सकते में आ गए हैं।