शाहीन बाग प्रदर्शन मामले में सुप्रीम कोर्ट ने इस वजह से टाल दी सुनवाई

वजाहत हबीबुल्ला
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) व एनआरसी के विरोध में करीब दो महीने से राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में चल रहे प्रदर्शन को लेकर दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई टल गई है। अब इस मामले में सुनवाई सोमवार यानी दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद होगी। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि, दिल्ली में चुनाव हैं, ऐसे में इस मामले पर सोमवार को सुनवाई करना उचित होगा।

संबंधित खबर- भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर को मिली जमानत, कोर्ट ने लगाई शाहीन बाग जाने पर रोक

उल्‍लेखनीय है कि दायर याचिकाओं में दिल्ली को नोएडा से जोड़ने वाली अहम सड़क के बंद हो जाने से लाखों लोगों को हो रही दिक्कत का सवाल उठाया गया है। शाहीन बाग में करीब 55 दिनों से धरना प्रदर्शन जारी है।

संबंधित खबर- शाहीन बाग में मना गणतंत्र का जश्‍न, जनसैलाब के बीच महिलाओं ने फहराया तिरंगा

याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि शनिवार को दिल्ली में चुनाव है, उससे पहले सुप्रीम कोर्ट को इस पर सुनवाई करनी चाहिए। वकील शशांक देव सुधी की याचिका पर सुनवाई टालते हुए कोर्ट ने कहा कि हम समझते हैं कि वहां पर एक दिक्कत है। इससे पहले वकील ने कहा कि कोर्ट इस संबंध में संबंधित महकमों में कोई उचित दिशा-निर्देश जारी करें। इस मामले पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट ने 10 फरवरी की तारीख तय की है।

संबंधित खबर- जामिया की तर्ज पर शाहीन बाग में फायरिंग कर आरोपित बोला, देश में सिर्फ हिंदुओं की चलेगी

गौरतलब है कि सड़क के अलावा सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में यह मांग भी उठाई गयी है कि कोर्ट पुलिस को यह देखने को कहे कि वहां भाषण देने वाले लोगों के किन संगठनों से संबंध हैं। कहीं उनका मकसद देश विरोधी गतिविधियों के लिए लोगों को भड़काना तो नहीं है।

संबंधित खबर- शाहीन बाग के बहाने केंद्रीय मंत्री का विपक्ष पर हमला, सीएए के विरोध को बताया मोदी के खिलाफ