संघर्ष दिवस के रूप में मनाया जाएगा शिवपाल का जन्‍मदिन, विदेशों में भी होंगे कार्यक्रम

शिवपाल यादव का जन्मदिन

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। संघर्ष के दौर से गुजर रहे सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने अपने जन्‍मदिन को संघर्ष दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है। समाजवादी बौद्धिक सभा के महासचिव अभय सिंह यादव ने आज बताया कि समाजवादी चिन्तन सभा व उसके सहयोगी संगठनों द्वारा 22 जनवरी को महाप्राण निराला की जयंती, समाजवादी विचारक “छोटे लोहिया“ जनेश्वर मिश्र का महाप्रयाण दिवस तथा समाजवादी नेता शिवपाल यादव का जन्मदिन “सतत् संघर्ष दिवस“ के रूप में मनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें- गलत नहीं था नई पार्टी बनाने का अंदाजा, सामने आया मुलायम सिंह का प्रेस नोट, आप भी पढ़ें

उसी दिन विभिन्न समाजवादी संगठनों व व्यक्तियों द्वारा निराला की पूंजीवाद विरोधी समाजवादी साहित्य व जनेश्‍वर मिश्र के प्रकाशित वक्‍तव्यों का वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर गरीबों व वंचितों में कंबल, गर्म कपड़े, फल व किताब-कापियां भेंट स्वरूप दिया जाएगा। इसके साथ ही शिवपाल यादव के व्यक्तित्व पर केन्द्रित ई-बुक www.shivpal.in का भी विमोचन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- श्रद्धांजलि अर्पित कर शिवपाल ने कहा, भदंत गलगेदर ने किया मानवीय मूल्‍यों को मजबूत

अभय सिंह ने आगे बताया कि इ‍सके अलावा इण्टरनेशनल सोशलिस्ट काउन्सिल के तत्वाधान में मारीशस, श्रीलंका, मेडागास्कर, भूटान व दुबई में भी संघर्ष दिवस मनाया जाएगा। दुबई में आलिम बिन अब्दुल मुबीन, मारीशस में विद्या कौलेसुर, श्रीलंका इन्द्रजीत राजपक्षे, मेडागास्कर मार्कोनी सगाथानानाना एवं भूटान में ग्यानपो पेमा के संयोजन में विभिन्न कार्यक्रम होंगे।

यह भी पढ़ें- टूटी सपा के एक होने की उम्मीद, राष्ट्रीय कार्यकारिणी से शिवपाल का नाम गायब, देखे पूरी लिस्ट

समाजवादी संगठन निराला जयंती के बाद 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की भी जयंती मनाएंगे। सुभाष जयंती के दिन “सुभाष व समाजवाद“ पर गोष्ठी व परिचर्चाओं का आयोजन होगा।

यह भी पढ़ें- मात्र एक शर्त पर शिवपाल अखिलेश से समझौते को तैयार