कांग्रेस से इस्‍तीफा देकर शिवसेना में शामिल हुई प्रियंका, उद्धव ठाकरे रहे मौजूद

शिवसेना
प्रियंका चतुर्वेदी के साथ शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे व अन्‍य।

आरयू वेब टीम। 

कांग्रेस प्रवक्‍ता रहीं प्रियंका चतुर्वेदी पार्टी से इस्‍तीफा देकर शुक्रवार को शिवसेना में शामिल हो गई हैं। प्रियंका ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में शिवसेना ज्वाइन की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मैं मुंबई में पली बढ़ी हूं। पिछले कुछ दिनों से मुंबई से कट गई थी, लेकिन अब मैं वापस यहां जुड़ना चाहती हूं। मैंने लौटने का मन बनाया तो इस संगठन के अलावा कोई और संगठन ध्यान में नहीं आया।

प्रियंका ने कहा कि मैंने सब सोच-समझकर ही शिवसेना से जुड़ने का मन बनाया है। जहां भी पार्टी को मजबूत कर सकती हूं, वहां काम करूंगी। मथुरा से टिकट मांगने के सवाल पर प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि मैंने टिकट नहीं मांगा था, बल्कि वहां मेरे मामा का घर है, इस वजह से जुड़ाव है।

यह भी पढें- नाराज चल रहीं कांग्रेस प्रवक्‍ता प्रियंका चतुर्वेदी ने दिया इस्तीफा

वहीं कांग्रेस छोड़ने को लेकर प्रियंका ने अपने साथ हुई अभद्रता का जिक्र करते हुए कहा कि मुझे दुख इस बात का है कि आरोपियों को दोबारा वापस बुला लिया गया। मैंने कांग्रेस को दस साल दिए।

बता दें कि इससे पहले प्रियंका चतुर्वेदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखकर कहा भारी मन से इस्तीफा दे रही हूं। उन्होंने कहा कि दस साल तक पार्टी में रहकर पूरी लगन से काम किया है। पिछले दिनों हुए कुछ खास घटनाओं ने पूरा भरोसा दिला दिया कि संगठन में मेरी सेवाओं का कोई मूल्य नहीं है। अब लगता है, जितना समय पार्टी में बिताऊंगी, मेरे आत्मसम्मान की कीमत पर होगा।

यह भी पढें- देश को जनाने का पूरा अधिकार है कि सुरक्षाबलों ने दुश्मन को कितना व किस तरह पहुंचाया नुकसान: शिवसेना

दुःख इस बात का है, महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तीकरण की जिस बात का पार्टी प्रचार करती है, और आप खुद आह्वान करते हैं, वैसा पार्टी के कुछ सदस्यों के व्यवहार में नजर नहीं आता।

यह भी पढें- बनी रहेगी भाजपा-शिवसेना की दोस्‍ती, साथ लड़ेंगे लोकसभा-विधानसभा चुनाव, सीट बंटवारे का समीकरण भी ऐसे हुआ तय