आरयू वेब टीम। जादुई आंकड़े से जीत हासिल करने के बाद शनिवार को कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बन गई है। इस दौरान राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने श्री कांतीरवा स्टेडियम में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस नेता सिद्धारमैया को कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की तो डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम के तौर पर पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। साथ ही आठ विधायकों को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई।
जिन विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गयी उनमें ए.जी. परमेश्वर, के.एच. मुनियप्पा, के.जे. जॉर्ज, एमबी पाटिल, सतीश जरकिहोली, प्रियांक खड़गे, रामलीमगा रेड्डी और बी.जेड. जमीर अहमद खान शामिल हैं। शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जु खड़गे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन, मक्कल नीडि माईम के प्रमुख कमल हसन, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल हुए।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस को बहुमत से भावुक DK शिवकुमार ने कहा, ये अखंड कर्नाटक की जीत तो भूपेश बघेल बोले, भाजपा मुक्त हुआ दक्षिण भारत
इसके अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शामिल हुए, जबकि पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती, नेशनल कांफ्रेंस केअध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला और देश के कई अन्य दिग्गज नेताओं ने भी मौजूद रहें।
बता दें कि दस मई को हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 224 में से 135 सीटें जीती थीं, जबकि बीजेपी 66 और जेडी-एस 19 सीटों पर सिमट गई थी।