अब सिकंदराबाद-अगरतला एक्सप्रेस में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

ट्रेन में लगी आग
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। बालासोर के बाद ओडिशा के बेहरामपुर स्टेशन पर सिकंदराबाद-अगरतला एक्सप्रेस ट्रेन में आग लग गई। ट्रेन में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगने के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। तेजी से उठते धुएं का पता चलने के बाद लोगों को ओडिशा के बेरहामपुर स्टेशन पर उतरने के लिए कहा गया।

आग ट्रेन के बी-5 कोच में लगी। बेरहामपुर रेलवे स्टेशन पर जब ट्रेन रुकी तो यात्रियों ने एसी कोच से धुआं निकलते देखा। रेलवे अधिकारियों द्वारा आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल अधिकारी मौके पर पहुंचे। 45 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग पर काबू पाने के बाद ट्रेन को स्टेशन से रवाना किया गया। इस दौरान लोगों के चेहरे पर बालासोर में हुए रेल हादसे का डर देखा गया।

यह भी पढ़ें- तीन ट्रेनों की टक्कर में मृतकों की संख्या 288 तक पहुंची, करीब हजार यात्री घायल

बता दें कि शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई, जिससे कई डिब्बे बगल के ट्रैक पर पटरी से उतर गए। इसके बाद, यशवंतपुर से हावड़ा जा रही हावड़ा एक्सप्रेस तेज गति से प्रभावित डिब्बों से टकरा गई और पटरी से उतर गई। हादसा में 288 लोगों की जान चली गई और हजार से अधिक लोग घायल हो गए। इस हादसे को लेकर मोदी सरकार की जमकर किरकिरी भी हो रही है।