नेताओं से बोले केशव मौर्या, जितनी बड़ी जीत, उतनी बड़ी है जिम्‍मेदारी

केशव प्रसाद मौर्या
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करते उप मुख्यामंत्री।

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के स्‍थापना दिवस छह अप्रैल को इस बार कुछ अलग ढंग से मनाने का भाजपा ने फैसला किया है। पार्टी के स्थापना दिवस से 14 अप्रैल डा0 अम्बेडकर जंयती तक भाजपा सेक्‍टर स्‍तर तक कई कार्यक्रम आयोजित करेगी।

आज भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में पदाधिकारी बैठक की अध्यक्षता करते हुए उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा की ऐतिहासिक विजय प्रधानमंत्री के नेतृत्व, अमित शाह की रणनीति एवं सुनील बंसल के चुनाव प्रबंधन का नतीजा है।

यह भी पढ़े- बोले केशव मौर्या, ‘जनता का भरोसा कायम रखने के लिए लगा देंगे पूरी ताकत’

प्रदेश अध्‍यक्ष ने नेताओं से जनता का ध्‍यान रखने की बात याद दिलाते हुए कहा कि जितनी बड़ी विजय है, उतनी बड़ी जिम्मेदारी भी मिली है। इसलिए जनता को दिक्‍कत न हो इसका विशेष ध्‍यान रखें।

यूपी के 34 जिलों में है सिर्फ भाजपा के विधायक

इस मौके पर प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने बताया कि प्रदेश के चुनाव में विजयी 325 विधायकों में 209 विधायक पहली बार र्निवाचित हुए। वहीं 103 ऐसे विधायक है जो 45 वर्ष से कम आयु के है।

यह भी पढ़े- भाजपा लौटाएगी सरकारी तंत्र के प्रति जनता का भरोसा: विजय पाठक

एक ओर जहां प्रदेश के हर जिले में इस समय भाजपा के विधायक है। वहीं 34 जिले ऐसे भी है, जहां सिर्फ भाजपा के ही विधायक है। विधानसभा की 81 प्रतिशत सीटें हमारे पास है, साथ ही भाजपा को 42 प्रतिशत मत मिला।

78 उम्‍मीदवार दूसरे तो 17 थे तीसरे स्‍थान पर

हारे हुए प्रत्‍याशियों का जिक्र करते हुए कहा कि हारे 78 प्रत्याशियों में से 58 दूसरे, जबकि 17 प्रत्याशी तीसरे स्थान पर रहे। सिर्फ तीन प्रत्याशी ही चौथे स्थान पर थे। 3 करोड़ 44 लाख मत भाजपा को प्राप्त हुए। इस ऐतिहासिक विजय का श्रेय भाजपा के लाखों कार्यकर्ताओं को जाता है। अब हम सब की जिम्मेदारी है कि अपने आचरण से जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप स्वयं को साबित करें।

सामाजिक समरसता के रूप में मनाएंगे अंबेडकर जयंती

आगामी कार्यक्रम के बारे में बताया कि स्थापना दिवस 6 से 13 अप्रैल तक सेक्टर स्तर पर आयोजित किया जाएगा। जिसके लिए 03 अप्रैल को सभी जिलों की बैठकें होंगी। 14 अप्रैल डा0 भीमराव अम्बेडकर जंयती को भाजपा सामाजिक समरसता के रूप में मनाएगी।

यह भी पढ़े- एकाएक हजरतगंज कोतवाली पहुंचे योगी, मचा हड़कंप

स्थापना दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत सेक्टरों पर प्रबोधन, स्वच्छता, जीएसटी के फैसलों की जिम्मेदारी, भीम एप की जानकारी के साथ पार्टी जनता के बीच पहुंचेगी।

भाजपा का झंड़ा लेकर कार्यकर्ताओं की टोलियां भ्रमण को निकलेगी। पं0 दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी समारोह के विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा पार्टी संगठनात्मक एवं रचनात्मक कार्यो से कार्यकर्ताओं एवं जनता के बीच अपनी विचारधारा पहुंचाएगी।

ये रहे बैठक में मौजूद

बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर, प्रकाश शर्मा, राकेश त्रिवेदी, प्रदेश महामंत्री स्वतंत्र देव सिंह, विजय बहादुर पाठक, अशोक कटारिया, विद्यासागर सोनकर, अनुपमा जायसवाल, सलिल विश्नोई, प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता, अमर पाल मौर्य, गोविन्द नारायण शुक्ला समेत अन्‍य उपस्थित रहे।