आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कानून-व्यवस्था के मामले में विपक्ष के हमले झेल रही योगी सरकार ने रविवार को बड़ा फेरबदल करते हुए 15 आइपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। तबादलों के इस क्रम में सरकार ने आइजी अलीगढ़ के अलावा एसएसपी आजमगढ़, एसएसपी गोरखपुर समेत सात शहरों के पुलिस कप्तानों की कुसी बदल दी है।
सरकार ने आज आइजी दीपक रतन को भारत सरकार के लिए प्रतिनियुक्ति पर कार्यमुक्त कर दिया है, जबकि प्रतिनियुक्ति से लौटे पीयूष मोर्डिया को आइजी अलीगढ़ की जिम्मेदारी दी है। साथ ही प्रतिनियुक्ति से लौटे तरुण गाबा को आइजी सर्तकता अधिष्ठान बनाया है।
वहीं एसएसपी गोरखपुर डॉ. सुनील गुप्ता को एसपी मानवाधिकार के पद पर भेजा गया है। उनकी जगह अब एसपी जीआरपी जोगिंदर कुमार गोरखपुर की कमान संभालेंगे। इसके अलावा यूपी में तेजी से बढ़ रहे साइबर क्राइम के मामलों को देखते हुए अब साइबर क्राइम के मामलों को सुलझाने में एक्सपर्ट माने जाने वाले त्रिवेणी सिंह को एसपी साइबर क्राइम की जिम्मेदारी सौंपी है। इससे पहले त्रिवेणी सिंह एसएसपी आजमगढ़ के पद पर तैनात थे। साथ ही एसएसपी एसटीएफ सुधीर कुमार सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ बनाया गया है।
यह भी पढ़ें- 16 IPS अफसरों का तबादला, सुजीत पांडेय बनें लखनऊ के पहले पुलिस कमिश्नर, DG जीएल मीना व जावीद अहमद को भी मिली जिम्मेदारी
एसपी प्रतापढ़ अभिषेक सिंह को एसपी बागपत, जबकि वहां तैनात अजय कुमार सिंह को एसपी मीरजापुर बनाया गया है। इसके अलावा बिजनौर के एसपी संजीव त्यागी को भी आज पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के पद पर भेजा गया है।
यह भी पढ़ें- इस IPS अफसर ने पहले ही बता दिया था, कैसे मारा जाएगा विकास दुबे, Tweet हो रहा वायरल
साथ ही डॉ. धर्मवीर सिंह अब एसपी मीरजापुर से एसपी बिजनौर का पद संभालेंगे। एसपी बंदायू अशोक कुमार त्रिपाठी को एसपी मानवाधिकार की जिम्मेदारी सरकार ने दी है, जबकि मानवाधिकर में तैनात रहे गनेश पी साहा को नोएडा कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त बनाया गया है, नोएडा में तैनात तैनात संकल्प शर्मा को अब एसपी बदायूं के पद पर भेजा गया है। वहीं एसपी प्रशिक्षण एवं सुरक्षा मणिक्य चंद्र सरोज को एसपी सर्तकता अधिष्ठान की जिम्मेदारी मिली है।