आरयू ब्यूरो, लखनऊ। हसनगंज इलाके में बुधवार को 25 वर्षीय सचिवालय कर्मी ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। आत्महत्या करने से पहले युवक ने पुलिस कंट्रोल रूम फोन कर खुद ही आत्महत्या करने जाने की जानकारी दी। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची हसनगंज पुलिस ने मृतक की तलाशी ली तो उसकी जेब से एक सुसाइड नोट मिला। नोट में सचिवालय कर्मी ने राजधानी लखनऊ में तैनात एक महिला आइपीएस अफसर को अपनी मौत का जिम्मेदार बताते हुए सेक्स रैकेट में फर्जी ढ़ग से फंसानेे का गंभीर आरोप लगाया था। मृतक के इस सनसनीखेज आरोप के बाद पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने मामले की जांच शुरू करा दी है।
बताया जा रहा है कि चांदगंज छपरतल्ला निवासी अर्जुन सैनी का 25 वर्षीय बेटा विशाल सैनी सचिवालय में संविदा पर तैनात था। आज विशाल ने खुद के आत्महत्या करने जाने की बात पुलिस कंट्रोल रूम को दी और फिर रैदास मंदिर रेलवे क्रासिंग के पास ट्रेन के सामने कूदकर अपना जीवन समाप्त कर लिया। घटनास्थल के पास तीन थानों का बॉर्डर होने के चलते सूचना लगते ही हसनगंज के अलावा अलीगंज व मड़ियांव की पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी, हालांकि तीनों थानों की पुलिस में घंटों सीमा को लेकर विवाद होता रहा। बाद में मामला आलाधिकारियों तक पहुंचा तो थाना प्रभारियों को फटकार लगाने के साथ ही घटनास्थल को हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में होना फाइनल किया गया।
इस दौरान घटना की सूचना लगने पर मृतक के परिजन भी मौके पर रोते-कलपते पहुंच गए। जांच में पुलिस को विशाल की जेब से एक सुसाइड नोट मिला। सुसाइड नोट में लिखी बातें पढ़ परिजनों व मौके पर पहुंचे विशाल के साथ काम करने वाले कर्मचारियों में रोष व्याप्त हो गया। हालांकि हसनगंज पुलिस ने सभी को शांत कराते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
सुसाइड नोट में लिखी थीं यह बातें
विशाल सैनी के पास से मिले सुसाइड नोट में लिखा था ‘मैं विशाल सैनी पुत्र अर्जुन सैनी अपने पूरे होशो हवास में आत्महत्या कर रहा हूं, जिसकी जिम्मेदार प्राची सिंह आइपीएस हैं। जिन्होंने मेरा कैरियर खराब कर दिया है। जिसकी वजह से समाज में मैं नजरें उठाकर नहीं चल पा रहा हूं। मुझे घुटन सी हो रही है। मेरे परिवार से मैं नजरें नहीं मिला पा रहा हूं। प्राची सिंह आइपीएस 2017 बैच इनको कड़ी से कड़ी सजा होना चाहिए। जिससे ये निर्दोष लोगों को जेल न भेजें। अपने पद का गलत इस्तेमाल न करें, अपने प्रमोशन के चक्कर में कई निर्दोषों को सजा न दें। मैं बेकसूर था मुझे सेक्स रैकेट में प्राची सिंह ने फंसाया है।
इसके अलावा विशाल ने अपने परिजनों की चिंता जताते हुए लिखा था कि मम्मी-पापा अपना ख्याल रखना। एलआइसी से जो पैसा मिले उसे अपने मकान के लिए उपयोग करना। आपका लाडला विशाल सैनी।’ सुसाइड नोट पर बुधवार यानी दस मार्च की तारीख दर्ज हैं। इस पर विशाल ने अपने अंग्रेजी में हस्ताक्षर भी किये थे।
यह भी पढ़ें- गोमतीनगर में बसपा के पूर्व विधायक के भतीजे ने होटल के कमरे में गोली मारकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में बताई ये वजह
वहीं विशाल के पिता अर्जुन सैनी ने एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह पर आरोप लगाते हुए मीडिया से कहा है कि प्राची सिंह उनके बेटे पर लगातार प्रेशर बना रही थी। अर्जुन के मुताबिक 13 फरवरी को जिम से निकलकर चाऊमीन खा रहा था। इसी दौरान प्राची सिंह ने पुलिसकर्मियों को इशारा किया। चार गाड़ियों से पहुंची पुलिस ने उसे दबोच लिया। अर्जुन का आरोप है कि उसे प्राची सिंह फर्जी तरीके से सेक्स रैकेट में फंसा रही थी। उसी दिन इंदिरानगर इलाके में स्पा सेंटर पर छापा डाला गया था। छापा के दौरान वह आसपास के 50 मीटर के दायरे में किसी के न खड़े होने की चेतावनी दी। इसके बाद उनके बेटे को उठाकर बंद कर दिया गया।
स्पा सेंटर से पकड़े गए थे 15 युवक व 20 युवतियां
वहीं एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह ने मीडिया को बताया कि इंदिरानगर व गाजीपुर इलाके के पॉश कालोनियों में रहने वाले लोगों ने सूचना दी थी। जिसमें आरोप लगाया था कालोनी में चलने वाले स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट चलता है। इसकी सूचना के बाद पुलिस ने इनपुट जुटाया। सूचना सही पाए जाने के बाद 13 फरवरी को बड़े पैमाने पर छापा डाला गया। दोनों थाना क्षेत्रों के छह स्पा सेंटर पर छापा मारा गया था।
इस छापेमारी में विशाल समेत 15 युवकों के अलावा 20 युवतियों को भी जिस्मफरोशी के आरोप में पकड़ा गया था। पुलिस ने इनके पास से 34 मोबाइल व दो लाख 58 हजार रुपए कैश बरामद किए थे।