आरयू ब्यरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच मंगलवार को योगी सरकार में एक बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। मौर्या समाज में खासी पैठ रखने वाले योगी सरकार में श्रम, सेवायोजन व समन्वय मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने आज मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।
कैबिनेट मंत्री ने अपना इस्तीफा यूपी की राज्यपाल अनंदीबेन पटेल के पास भेज भी दिया है। इस्तीफा देने के पीछे के कारण का जिक्र करते हुए स्वामी प्रसाद ने सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाया है। खुद को भाजपा की विचारधारा से अलग बताते हुए स्वामी प्रसाद ने कहा है कि विपरीत परिस्थितियों व विचारधारा में रहकर भी बहुत मनोयोग के साथ अपने मंत्री पद की जिम्मेदारियों को निभाया है। इस्तीफा देने के साथ ही स्वामी प्रसाद मौर्या के आज ही समाजवादी पार्टी में शामिल की पूरी संभावना है। उनके साथ समर्थक भी साइकिल की सवारी करेंगे।
यह भी पढ़ें- स्वामी प्रसाद के भतीजे समेत कई दिग्गज सपा में शामिल, प्रमोद मौर्या ने चाचा के सपा में आने की बताई ये शर्त
इस्तीफा देने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्या ने आज दोपहर सोशल मीडिया के माध्यम से कहा है कि दलितों, पिछड़ों, किसानों, बेरोजगार नौजवानों एवं छोटे-लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की घोर उपेक्षात्मक रवैये के कारण उत्तर प्रदेश के योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देता हूं।
यह भी पढ़ें- भाजपा को झटका दे, सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्या, पार्टी में स्वागत कर अखिलेश ने बताया लोकप्रिय नेता
उल्लेखनीय है कि यूपी विधानसभा में टिकट बंटवारे को लेकर स्वामी प्रसाद की भाजपा से अनबन की सुगबुगाहट पहले ही आ रही थी। यूपी विधानसभा में स्वामी प्रसाद अपने कुछ समर्थकों को टिकट दिलाना चाह रहे थे, हालांकि बात नहीं बनने पर स्वामी प्रसाद इतना बड़ा कदम उठाएंगे इसकी उम्मीद बेहद कम ही लोगों को थी।