आरयू संवाददाता,
इलाहाबाद। बेसिक शिक्षा परिषद के कार्यालय पर प्रशिक्षु शिक्षकों का आमरण अनशन आज आठवें दिन भी जारी रहा। आमरण अनशन कर रहे प्रशिक्षु शिक्षक भोजराज सिंह और रामसजीवन विश्वकर्मा ने नाराजगी जताते हुए कहा कि शासन पांच महीने से हमारी अनदेखी कर रहा है। हर स्तर पर अपनी बात रखने का प्रयास कर चुके हैं, लेकिन कहीं से भी न्याय संगत जवाब नहीं मिल रहा है।
वहीं प्रशिक्षु शिक्षक संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष संदीप पाण्डेय ने बताया कि हमारे साथियों के आठ दिन से आमरण अनशन के बाद भी यदि शासन हमारा मौलिक नियुक्ति आदेश नहीं जारी कर रहा है तो न्याय पाने व सिस्टम को जगाने के लिए जल्द ही सभी प्रशिक्षु शिक्षक कफन ओढ़कर अपनी सांकेतिक अंत्येष्टि करेंगे।
प्रशिक्षु शिक्षक अजय कुशवाहा ने बताया कि चयन-2011 अंतर्गत साल 2016 में चयनित नौवें बैच के 28 जनपदों के 803 प्रशिक्षु शिक्षक अपना छह माह का प्रशिक्षण पूर्ण करते हुए परीक्षा नियामक प्राधिकारी द्वारा आयोजित प्रशिक्षु शिक्षक लिखित परीक्षा भी उत्तीर्ण कर चुके हैं। जिसका परिणाम 30 अगस्त 2017 को घोषित किया जा चुका है। नियमानुसार परिणाम घोषित होने के एक महीने के अन्दर प्रशिक्षु शिक्षकों की सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्त होना चाहिए, लेकिन प्रशिक्षु शिक्षक परीक्षा परिणाम आए पांच महीने के बाद भी हम लोग मौलिक नियुक्ति से वंचित हैं।
आमरण अनशन कर रहे अपने साथियों के साथ आज मौके पर संदीप पाण्डेय, अजय कुशवाहा, पुष्पेंद्र सिंह, सोहिनी शुक्ला, ज्योति, विवेक शुक्ला, आशीष पाण्डेय, भानू सिंह समेत सैकड़ों प्रशिक्षु शिक्षक डटे रहें।
यह भी पढ़ें- मौलिक नियुक्ति की आस लगाएं प्रशिक्षु शिक्षकों ने अब राजधानी में शुरू किया प्रदर्शन