यूपी: खेल-खेल में सगे भाईयों समेत तीन मासूमों की तालाब में डूबने से दर्दनाक मौत, मचा कोहराम

तीन मासूमों की मौत

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। यूपी के ललितपुर जिले में शुक्रवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। खेल-खेल में तालाब में डूबने के चलते तीन मासूमों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में दो सगे भाई भी शामिल हैं। मासूम घर से मवेशियों को चारा खिलाने के लिए लेकर निकले थे। महरौनी के अगोरा गांव में हुए इस हादसे की जानकारी लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

बताया जा रहा है कि ऊदल सिंह का आठ वर्षीय बेटा चंद्र प्रताप अपने बड़े भाई सूरत सिंह (दस वर्ष) के साथ घर से मवेशी चराने की बात कहकर आज दोपहर घर से निकला था। दोनों भाईयों के साथ वहीं के निवासी अशोक का दस साल का बेटा अमित भी था।

यह भी पढ़ें- कुशीनगर में बड़ा हादसा, नदी में नाव पलटने से दस डूबे, तीन युवतियों की मौत, सात को मछुआरों ने बचाया

गांव से कुछ दूरी पर मवेशियों को चरने के लिए छोड़ने के साथ ही तीनों बच्‍चों खेलने लगे। इस दौरान तालाब में पानी देख उन्‍होंने नहाने का मन बनाया और लोगों से नजरें बचाकर तालाब में उतर गए, लेकिन कुछ ही देर में गहने पानी में जानें के चलते तीनों मासूम डूबने लगे। पास के खेत में काम कर रहे ग्रामीणों को इसकी भनक लगी तो वह भागते मौके पर पहुंचे और तालाब से किसी तरह तीनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

एक साथ तीन बच्‍चों की दर्दनाक मौत से परिजनों में जहां रोना-पीटना मच गया वहीं पूरे गांव में मातम पसर गया। हर कोई बस एक ही बात कह रहा था कि काश लोगों ने उन्‍हें तालाब के पास जाते या फिर नहाते हुए समय रहते देख लिया होता तो यह हादसा नहीं होता।

सीएम ने जताया अफसोस

वहीं घटना पर यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने अफसोस जहिर किया है।  योगी आदित्यनाथ ने मासूमों की आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने ललितपुर के इस प्रकरण में जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं।