तीन तलाक पर ओडिशा में बोले मोदी, वोट खोने के डर से सरकारें बात करने को भी नहीं थी राजी, हमने लिया फैसला

उर्वरक कारखाना
जनसभा को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

आरयू वेब टीम।

शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ और ओडिशा के दौरे पर हैं। आज भुवनेश्‍वर पहुंचे प्रधानमंत्री ने उर्वरक कारखाने की आधारशिला रखने के बाद वहां मौजूद जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज से दो साल पहले लोग सोचते थे कि क्या ये फैक्ट्री दोबारा शुरू हो पायेगी? मैं खुश हूं कि मुझे यह पुनरुद्धार का कार्य करने का सौभाग्य मिला है। मैं जब ऐसे कार्यक्रमों में जाता हूं तो प्रोडक्शन की डेट पूछता हूं। उन्होने मुझे 36 हफ्ते बताया है। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि 32वें हफ्ते में आकर दोबारा आपको इसे सौंप दूंगा।

वहीं इस दौरान तीन तलाक को सरकार की उपलब्धि बताते हुए मोदी ने कहा कि दशकों से जिसकी आवश्यकता थी सरकार ने उस पर तीन दिन पहले फैसला लिया है। कोई भी सरकार वोट खोने के डर से तीन तलाक के बारे में बात करने तक को राजी नहीं थी। लेकिन, अब इसे अवैध घोषित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- तीन तलाक पर मोदी सरकार का बड़ा फैसला, अध्‍यादेश को दी कैबिनेट ने मंजूरी

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश को नयी ऊर्जा, नयी तकनीक, नयी गति, नये संकल्प के साथ ऊंचाइयों पर ले जाना हैं। साफ नियत से ही विकास हो सकता है। आज मुझे दोहरी खुशी है, क्योंकि अब से कुछ देर पहले ही तालचर में उर्वरक कारखाना शुरू हो गया है। इससे ओडिशा में विकास की रफ्तार तेज होगी। आगे उन्होंने कहा कि ओडिशा की इस ऐतिहासिक धरती पर आना मेरे लिए सुखद अनुभव है। यह हिंदुला मां की धरती है और आजकल गणपति का उत्सव चल रहा है। आज मां दुर्गा और गणपति जी के आर्शिवाद से ओडिशा में शुरू हुआ ये कार्य ओडिशा में एक नया विकास का अध्याय लिखेगा।

यह भी पढ़ें- सेना के साहस और सामर्थ्‍य का प्रतीक है सर्जिकल स्‍ट्राइक: मोदी

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा कि हमारे देश में एक पीएम थे जिन्होंने कहा था कि जब केंद्र से एक रुपये गरीब के खाते में जाता है तो केवल 10 पैसा गरीब के पास पहुंचता है। उनको बीमारी तो पता थी, लेकिन उसके इलाज की न तो नियत थी, न ही हिम्मत थी; हमने वो कर के दिखाया है। हमने मध्य में बिचौलियों को खत्म किया जिसका सीधा फायदा गरीब को मिला है। में स्वच्छता का अभियान चल रहा है. देश के तमाम लोग हमारे साथ जुड़ रहे हैं। मुझे यकीन है कि ओडिशा में भी ज्यादा से ज्यादा भागीदारी देखने को मिलेगी

यह भी पढ़ें- बेटे के साथ अमित शाह से मिले पासवान, उठायी ये मांगें