TET 2018 के अभ्‍यर्थियों के लिए राहत भरी खबर, बढ़ाई गई ऑनलाइन आवेदन की समय सीमा

टीईटी 2018
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। सर्वर में खराबी की वजह से त्रस्‍त हो चुके शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2018 के अभ्‍यर्थियों के लिए गुरुवार को राहत भरी खबर आयी है। अभ्‍यर्थी अब सात अक्टूबर को शाम 6 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

देर से ही सही आज जागे बेसिक शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन आवेदन के सर्वर में खराबी के कारण अभ्यर्थियों को हुई परेशानी के मद्देजनर आवेदन की अंतिम तारीख तीन दिन बढ़ा दी है।

वहीं दूसरी ओर गुरुवार की शाम तक टीईटी के लिए 18.90 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। अगामी चार नवंबर को होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 के लिए 18 सितम्बर से ऑनलाइन आवेदन का सिलसिला शुरू हुआ था।

यह भी पढ़ें- TET 2018 के परीक्षा और आवेदन की तिथि हुई निर्धारित, इन बातों का रखें खास ध्‍यान

यूपी डेस्को के सर्वर की स्पीड कम होने और डाटा बेस में तकनीकी समस्या के कारण ऑनलाइन आवेदन में अभ्‍यर्थियों को शुरू से ही काफी दिक्‍कतों का सामना करना पड़ रहा था, यहां तक सोशल मीडिया पर इसको लेकर जोक तक वॉयरल होने लगे थे।

हर तरफ बदनामी होने और लगभग 14 दिनों तक अभ्‍यर्थियों के प्रताडि़त होने के बाद यूपीडेस्को ने बीते एक अक्टूबर को सर्वर की स्पीड बढ़ाने और डाटा बेस की समस्या को दूर किया। हालांकि पूरी तरह से दिकक्‍त फिर भी नहीं दूर हुईं और जगह-जगह से शिकायतें आती रहीं।

यह भी पढ़ें- प्रदर्शन कर रहें B.ed TET के अभ्‍यर्थियों पर लाठीचार्ज, गर्भवती समेत दर्जनों घायल, दो गिरफ्तार

इतना ही नहीं सर्वर की खराबी के कारण अभ्‍यर्थियों ने समय सीमा बढ़ाने और दिक्‍कतों को दूर करने के लिए इलाहाबाद स्थित बेसिक शिक्षा परिषद मुख्यलाय और परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय पर विरोध-प्रदर्शन व नारेबाजी भी की थी। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि आज शाम 6 बजे तक थी।

लेकिन अंतिम समय में जागे अधिकारियों ने गुरुवार को शासन में अंतिम तिथि बढ़ाने को लेकर विचार-विमर्श किया। जिसके बाद अपर मुख्य सचिव प्रभात कुमार ने ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि तीन दिन बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। प्रभात कुमार के इस फैसले के बाद अभ्‍यर्थियों ने राहत की सांस ली।

यह भी पढ़ें- जानें 68500 शिक्षकों की भर्ती व शिक्षामित्रों पर अनुपमा जायसवाल ने विधानसभा में दिया क्‍या जवाब

दूसरी ओर इसकी जानकारी देते हुए परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने मीडिया को बताया कि अभ्यर्थी अब सात अक्टूबर को शाम सात बजे तक आवेदन कर सकेंगे। चतुर्वेदी ने बताया कि टीईटी 2018 के लिए बृहस्पतिवार शाम तक 18.90 लाख रजिस्ट्रेशन हुए हैं। करीब छह लाख अभ्यर्थियों का परीक्षा शुल्क जमा होने की पुष्टि हुई है।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार के विरोध और साथी शिक्षामित्रों को श्रद्धांजलि केे लिए सुहागिन महिलाओं ने भी कराया मुंडन, देखें वीडियो

वहीं आंकड़ों की बात करते हुए परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने कहा कि बड़ी संख्या में ऐसे अभ्यर्थी हैं जिन्होंने सर्वर में खराबी के कारण तीन चार बार रजिस्ट्रेशन कर दिया है। इसलिए टीईटी 2018 के रजिस्ट्रेशन की संख्या 18.90 लाख से अधिक हुई है। परीक्षा शुल्क जमा होने की पुष्टि के साथ इनकी संख्या में कमी होगी।

यह भी पढ़ें- अब B.ed TET-2011 के अभ्‍यर्थियों की नियुक्ति के लिए राज्‍यपाल से मिले कांग्रेस के दिग्‍गज, जानें क्‍या हुई बात