आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। बंथरा क्षेत्र के हरौनी रेलवे स्टेशन पर आज सुबह एक हादसा हो गया। हादसा अचानक प्लेटफार्म बदलने की सूचना के बाद भगदड़ मचने से हुआ, जिसमें एक यात्री की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए हैं। वही घटना से नाराज यात्रियों ने स्टेशन पर जमकर हंगामा किया। यात्रियों के आक्रोश को देखते हुए उन्नाव की ओर से लखनऊ आने वाली ट्रेनों को रोक दिया गया है।
दूसरी ओर हादस में जान गंवाने वाले युवक के परिजनों का स्टेशन पर रो-रोकर बुरा हाल था। परिजनों को विलाप करते देख भीड़ का गुस्सा और बढ़ गया।
बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह हरौनी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ थी और तभी अलाउंस हुआ कि ट्रेन का प्लेटफार्म अचानक बदल दिया गया और ट्रेन पकड़ने के चक्कर में स्टेशन पर भगदड़ सी मच गई। भगदड़ के दौरान 25 वर्षीय युवक ट्रेन के नीचे आ गया, जिसकी उसकी मौत हो गई।
भगदड़ में कई यात्री घायल भी हो गए, जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है, जबकि पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस और रेलवे के अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- कक्षा छह पास फर्जी TTE ट्रेन में बेच रहा था सीट, पकड़ा गया
वहीं युवक की दर्दनाक मौत से आक्रोशित यात्रियों ने स्टेशन में जमकर हंगामा किया और ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी गई। यात्री दोषी कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों ने कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए लोगों को शांत किया।
यह भी पढ़ें- राजधानी में ट्रेन हादसा कराने की बड़ी साजिश नाकाम, देखें वीडियो