इलाहाबाद में असामाजिक तत्‍वों ने तोड़ दी बाबा साहब की प्रतिमा, लोगों में रोष

बाबा साहब की प्रतिमा

आरयू संवाददाता, 

इलाहाबाद। एक ओर योगी सरकार संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम में संशोधन की तैयारी कर चुकी है। वहीं दूसरी ओर आज इलाहाबाद में बाबा साहब की मूर्ति को तोड़ने का मामला सामने आया है।

असामाजिक तत्वों ने शुक्रवार की रात या भोर में डॉ भीमराव आंबेडकर की मूर्ति के दो टुकड़ें कर  आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की। भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किए जाने के बाद स्थानीय लोगों के अलावा बाबा साहब के अनुयायियों में सोशल मीडिया पर जबरदस्‍त गुस्‍सा है।

यह भी पढ़ें- मायावती ने कहा मोदी स्वा‍र्थ के लिए ले रहें बाबा साहब का नाम, देश हित में विपक्षी पार्टियां हो एक

बताया जा रहा है कि झूंसी स्थित त्रिवेणीपुरम के पास शुक्रवार की रात या भोर कुछ असामाजिक तत्वों ने भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। आज सुबह जब स्थानीय लोगों को प्रतिमा क्षतिग्रस्त किये जाने की सूचना मिली, तो वे दोषियों की गिरफ्तारी को लेकर नारेबाजी करने लगे। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अफसरों ने जल्‍द ही कार्रवाई करने का आश्‍वासन देते हुए लोगों को शांत कराया।

यह भी पढ़ें- मन की बात में मोदी ने कहा, आज का भारत है अंबेडकर का भारत, बाबा साहब को बताया अपनी प्रेरणा

गौरतलब है कि अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने की खबर ऐसे समय में आयी है, जब राज्य सरकार ने हाल ही में उनके नाम के साथ उनके पिता का नाम ‘राम जी’ भी जोड़ने का फैसला किया है। मालूम हो कि उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक की सलाह के बाद बाबा साहेब के नाम में ‘डॉ भीमराव रामजी आंबेडकर’ लिखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें- मायावती का कोविंद पर तंज, गांधी जी के साथ बाबा साहब को भी अर्पित करने चाहिए थे पुष्‍प