आरयू वेब टीम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ट्रेनी आइपीएस अफसरों से संवाद किया। प्रधानमंत्री ने ट्रेनी आइपीएस अफसरों से कहा कि आपकी युवा लीडरशिप देश को आगे बढ़ाएगी। साथ ही कहा कि अफसरों की पढ़ाई देश की सेवा में काम आती है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आप सभी लोग सरदार वल्लभभाई पटेल नेशनल पुलिस एकेडमी में ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आने वाले समय में अलग-अलग राज्यों में पुलिस अधिकारी बनेंगे। पूरे मन से देश की सेवा कीजिए। नक्सलवाद पर सरकार ने लगाम लगाई है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास हुआ है। मैं आशा करता हूं कि युवा लीडरशिप इसे आगे बढ़ाएगी।आपकी सेवाएं देश के अलग-अलग जिलों में होगी, शहरों में होगी। इसलिए आपको एक मंत्र याद रखना है। फील्ड में रहते हुए आप जो भी फैसले लें, उसमें देशहित होना चाहिए, राष्ट्रीय परिपेक्ष्य होना चाहिए।
यह भी पढ़ें- IPS अफसर मुकुल गोयल को मिली UP पुलिस के मुखिया की जिम्मेदारी, बनाए गए DGP, जानें इनसे जुड़ी कुछ खास बातें
उन्होंने आगे कहा कि साइबर क्राइम एक बड़ी समस्या बन गई है। साइबर अपराधी महिलाओं और बच्चों को इसका निशाना जल्दी बनाते हैं। डिजिटल अवेयरनेस थानों तक होनी बहुत जरूरी है। इसके लिए अभियान चलाने की जरूरत है। नए पुलिस अधिकारियों के पास भी इस विषय में कोई सुझाव हो तो मेरे तक जरूर पहुंचाइए, मिनिस्ट्री तक पहुंचाइए।
एक अन्य ट्रेनी आइपीएस अफसर से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पुलिस अधिकारियों का फिट रहना बेहद जरूरी है। पुलिस अगर अपने फिटनेस को मजबूत करेगी तो समाज भी बेहतर होगा।
यह भी पढ़ें- भाजपा की पोस्टर वाली चेतावनी पर राकेश टिकैत का पलटवार, बोले, आ रहा हूं लखनऊ
कोरोना काल की बात करते हुए पीएम ने कहा कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हमारे पुलिसकर्मियों ने, देशवासियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया है। इस प्रयास में कई पुलिस कर्मियों को अपने प्राणों ही आहूति तक देनी पड़ी है। मैं उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं और देश की तरफ से उनके परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं।