आरयू ब्यूरो,
अयोध्या/लखनऊ। दो दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने दूसरे दिन रविवार को रामलला का दर्शन किया, जिसके बाद उन्होंने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि वे अयोध्या में सिर्फ राम मंदिर निर्माण के लिए आए हैं, उनका कोई छिपा हुआ एजेंडा नहीं है। इस दौरान उन्होंने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि ताकतवर सरकार अध्यादेश क्यों नहीं लाती।
साथ ही उद्धव ठाकरे ने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट ही फैसला करेगा तो फिर चुनाव में राम का नाम न लें। चुनाव में सब करते हैं राम-राम, फिर करते हैं आराम। अगर मामला अदालत के पास ही जाना है तो चुनाव के प्रचार के दौरान उसे इस्तेमाल न करें।
हिंदुओं और उनकी भावनाओं के साथ न करें खिलवाड़
पीएम का नाम लिये बगैर उद्धव ने मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि जनता को बता दो कि भाइयों और बहनों हमें माफ करो ये भी हमारा एक चुनावी जुमला था। हिंदुओं और उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ न करें, यही कहने मैं यहां आया हूं। उद्धव ने अपनी यात्रा को सफल बताते हुए कहा कि कल से मैं अयोध्या में हूं। मेरी अयोध्या यात्रा सफल रही। संतों से मैंने कहा कि जो कार्य हम करने जा रहे हैं, वो आपके सहयोग के बिना पूरा नहीं हो सकता। पूरा देश इंतजार कर रहा कि राम मंदिर कब बनेगा। हम कब तक इंतजार करेंगे
यह भी पढ़ें- शिवसेना का ऐलान 2019 में अकेले लड़ेगे लोकसभा चुनाव, मोदी-गडकरी पर भी बरसे उद्धव
इस दौरान शिवसेना प्रमुख ने कहा कि ‘मैंने सुना था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मंदिर था, है और रहेगा। यह तो हमारी धारणा है। हमारी भावना है। दुख इस बात का है कि वो दिख नहीं रहा है। वो मंदिर दिखेगा कब। जल्द से जल्द उसका निर्माण होना चाहिए।’
यह भी पढ़ें- श्रद्धालुओं पर आतंकी हमले पर उद्धव ठाकरे का सवाल, क्या ट्रंप करेंगे रक्षा
बता दें कि शनिवार को अपने परिवार के साथ अयोध्या पहुंचे उद्धव ने सरयू तट पर आरती की। उन्होंने साधू-संतों और महाराष्ट्र से हजारों की संख्या में आए शिवसैनिकों को संबोधित करते हुए बीजेपी और मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। मैं यहां राजनीति करने नहीं आया हूं। मैं आज कुंभकर्ण बनी बीजेपी को जगाने आया हूं। कुंभकर्ण तो छह महीने सोता था, लेकिन बीजेपी चार साल से सो रही है।