आरयू ब्यूरो,
लखनऊ/कानपुर। जनता की गाढ़ी कमाई से मोटा वेतन लेने के बाद भी काम में लापरवाही बरतने वाले अफसर व कर्मचारियों के पेंच कसने के लिए सोमवार की सुबह योगी सरकार के सूक्ष्म, लद्यु एवं मध्यम उद्यम मंत्री सत्येदव पचौरी ने अपने विभाग के कार्यालय पर छापेमारी की।
कानपुर स्थित लद्यु उद्योग निगम के कार्यालय पर मंत्री द्वारा की गयी इस कार्रवाई से जहां अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। वहीं बायोमैट्रिक मशीन खराब होने के साथ ही सभी अधिकारियों व अधिकतर कर्मचारियों को अनुपस्थित देख उद्यम मंत्री का पारा भी हाई हो गया। जिसपर उन्होंने गैरहाजिर अधिकारी व कर्मचारियों का न सिर्फ आज का वेतन काटने का निर्देश जारी किया, बल्कि उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का भी फरमान जारी किया है।
यह भी पढ़ें- कृषि निदेशालय में शिकायत पर योगी के मंत्री ने मारा छापा, हड़कंप, देखें तस्वीरें
छापेमारी के दौरान सत्यदेव पचौरी ने निगम के नजारत, कार्मिक अनुभाग, रिकार्ड रूम, अलौह अनुभाग व कंप्यूटर रूम समेत अन्य पटलों का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यालय में फाइलों का रख-रखाव भी ठीक नहीं पाया गया। इस पर उद्यम मंत्री ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि कार्यालय का रख-रखाव व बायोमैट्रिक मशीन को ठीक कराया जाय। साथ ही अन्य व्यवस्थाएं भी तत्काल दुरूस्त कराई जाए, नहीं तो संबंधित अधिकारी व कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा।
मंत्री थे अंदर, मनबढ़ कर्मचारियों ने बाहर लगा दिया ताला
दूसरी ओर मंत्री की छापेमारी से बौखलाए कुछ कर्मचारियों ने कार्यालय के बाहर ही ताला लगा दिया। जिसके चलते कुछ देर तक सत्यदेव पचौरी को अंदर ही रहना पड़ा। वहीं इसकी जानकारी लगते ही आलाधिकारियों में हड़कंप मच गया और फिर उन्होंने आनन-फानन में ताला खुलवाया। कैबिनेट मंत्री ने ताला बंद करने वाले कर्मचारियों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं।
बताते चलें कि सत्यदेव पचौरी योगी सरकार के उन चुनिंदा मंत्रियों में शामिल हैं, जिनका मानना है कि जनता की कमाई से परिवार चलाने वाले अधिकारी व कर्मचारियों को पूरी लगन के साथ अपने कार्यालय में काम करना चाहिए। यहीं वजह है कि उद्यम मंत्री पहले भी कई विभाग के कार्यालय में इस तरह की छापेमारी कर लापरवाह अधिकारी व कर्मचारियों पर कार्रवाई का चाबुक चला चुके हैं।