आरयू ब्यूरो, लखनऊ। तमाम प्रयासों के बाद भी कोरोना वायरस (कोविड-19) उत्तर प्रदेश के नए जिलों में अपनी पैठ बना रहा है। गुरुवार को कोरोना ने बहराइच समेत यूपी के तीन जिलों में दस्तक दी है। आज रिपोर्ट आने के बाद बहराइच में पहली बार में ही आठ संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया है। इनमें एक नेपाली नागरिक भी शामिल हैं।
वहीं गुरुवार को ही श्रावस्ती में तीन व बलरामपुर में भी एक कोरोना पॉजिटिव मिला है। बहराइच की तरह ही अब तक बलरामपुर व श्रावस्ती भी कोरोना से अछूता था। एक ही दिन में तीन नए जिलों में कोरोना की दस्तक ने अधिकारियों को चिंतित कर दिया है। इन तीनों जनपदों की जनता में भी बेचैनी बढ़ गयी है।
इसके साथ ही अब यूपी के 45 जिलों में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले हो गए हैं, जबकि इस महामारी से जुड़े अब तक यूपी के कुल 56 जिले में मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि अच्छी बात यह है कि 11 जनपदों को इससे मुक्त भी कराया जा चुका है।
यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: लखनऊ में कोरोना से पहली मौत, 31 नए मामले भी मिलें, KGMU की जांच में कुल 45 पाए गए पॉजिटिव
वहीं लखनऊ समेत यूपी के कुल 15 शहरों में कोरोना संक्रमित 61 नए मामले मिलें हैं। जिनमें से लखनऊ से चार मामले सामने आएं हैं। इसके साथ ही अब लखनऊ में कुल संक्रमितों की संख्या 170 से बढ़कर 174 हो गयी है।
कानपुर में दो की मौत, 15 नए मामले मिलें
दूसरी ओर कोरोना के खतरे को देखते हुए गुरुवार का दिन खास तौर से कानपुरवासियों की परेशानी बढ़ाने वाला रहा। यूपी स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गुरुवार को जहां कानपुर में कोविड-19 के चलते दो लोगों की मौत का मामला सामने आया है। वहीं जांच के बाद 15 मरीजों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इस आंकड़े के बाद अब तक कानपुर में कोरोना से तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कुल 96 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें- CM योगी का निर्देश 20 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मामले वाले जिलों में तैनात होंगे दो नोडल अफसर
इन शहरों में भी मिलें कोरोना के आज नए संक्रमित
यूपी स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज यूपी के 15 जिलों से कुल 61 नए पॉजिटिव मिलें हैं। जिनमें से कानपुर नगर से 15 व लखनऊ के चार मामले के अलावा आगरा से 12, गाजियाबाद से चार, मुरादाबाद से तीन, मेरठ से तीन, फिरोजाबाद से एक, औरैया से एक, बिजनौर से एक, संभल से एक, संतकबीरनगर से एक, अलीगढ़ से तीन, श्रावस्ती से तीन, बलरामपुर से एक व बहराइच से आठ नए मामले सामने आएं हैं।
वर्तमान में सक्रिय है 1280 मामले
यूपी स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज 61 नए मामलों के सामने आने के बाद अब यूपी में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1449 से बढ़कर 1510 हो गयी है। जिनमें से अब तक 206 संक्रमित कोरोना की जंग जीतकर अस्पताल से छुट्टी पा चुकें हैं, जबकि कुल 24 कोरोना पॉजिटिव की यूपी में मौत हो चुकी है। वर्तमान में यूपी में कोरोना के कुल 1280 सक्रिय मामले बचें हैं।
अब तक दस जिलों में कुल 24 की मौत
आज कानपुर नगर में दो व आगरा में एक कोरोना संक्रमित की मौत होने के बाद यूपी में इनका आंकड़ा बढ़कर 24 तक पहुंच गया है। इनमें से अब तक सबसे ज्यादा आगरा में सात मौतें हुईं हैं। इसके अलावा मुरादाबाद में पांच, कानपुर व मेरठ में तीन-तीन व लखनऊ, वाराणसी, अलीगढ़, फिरोजाबाद, बुलंदशहर और बस्ती में कोरोना ने एक-एक संक्रमित की जान ली है।
यह भी पढ़ें- नर्सिंग की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, छह लाइन के सुसाइड नोट में लिखा सॉरी मैं कायर हूं
नीचें देखें गुरुवार रात जारी किए यूपी स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार अब तक किन शहरों में मिलें कितने पॉजिटिव-
आगरा में 336,
लखनऊ में 174,
नोएडा में 103,
सहारनपुर में 98,
मुरादाबाद में 97,
कानपुर नगर में 96,
मेरठ में 85,
फिरोजाबाद में 66,
गाजियाबाद में 52,
रायबरेली में 43,
बिजनौर में 29,
शामली में 26,
अमरोहा में 23,
बुलंदशहर में 22,
बस्ती में 20,
वाराणसी में 19,
हापुड़ में 18,
सीतापुर में 17,
रामपुर में 16,
बागपत में 15,
बदायूं में 13,
मुजफ्फरनगर में 12,
औरैया में दस,
बहराइच, अलीगढ़ व संभल में आठ-आठ,
आजमगढ़ व मथुरा में सात-सात,
बरेली, गाजीपुर, प्रतापगढ़, महाराजगंज व कन्नौज में छह-छह,
जौनपुर में पांच,
मैनपुरी, लखीमपुर खीरी व हाथरस में चार-चार,
श्रावस्ती, बांदा, मिर्जापुर, कासगंज व एटा में तीन-तीन,
संतकबीरनगर, पीलीभीत, हरदोई, कौशांबी, इटावा व सुल्तानपुर में दो-दो,
यह भी पढ़ें- UP में शुरू हुई COVID-19 की पूल टेस्टिंग, संक्रमण से मौत होने पर अब कराया जाएगा “डेथ ऑडिट”
बलरामपुर, शाहजहांपुर, बाराबंकी, प्रयागराज, भदोही, उन्नाव, गोंडा व मऊ में आज तक कोरोना वायरस से संक्रमित कुल एक-एक मरीज की पुष्टि हो चुकी है।
11 जनपदों ने दी जानलेवा कोविड-19 को मात
कोरोना वायरस भले ही यूपी के जिलों को अपनी चपेट में ले रहा हो, लेकिन जनता, सरकार व अधिकारियों की साझा मेहनत के चलते यूपी के जिले इससे आजाद भी हो रहें हैं। अब तक यूपी के कुल 11 जनपदों ने कोरोना को मात देते हुए खुद को इस महामारी से आजाद कराया है।
यह भी पढ़ें- कोरोना महामारी के बीच केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते पर लगाई रोक
अब पीलीभीत, हाथरस, महराजगंज, लखीमपुर खीरी, बरेली, प्रयागराज, बाराबंकी, शाहजहांपुर, हरदोई और कौशांबी में कोरोना के एक भी सक्रिय मामले नहीं बचें हैं। जबकि इससे पहले बरेली, प्रतापगढ़ व महाराजगंज में छह-छह, लखीमपुर खीरी व हाथरस में चार-चार, पीलीभीत, हरदोई व कौशांबी में दो-दो जबकि शाहजहांपुर व प्रयागराज में मात्र एक-एक कोरोना संक्रमित थे। इन 11 जिलों के कुल 34 संक्रमितों के पूरी तरह से ठीक हो जाने के बाद बुधवार को ही इन्हें कोरोना मुक्त घोषित कर दिया गया था।