पुरानी पेंशन समेत सात सूत्री मांगों को लेकर शिक्षकों ने किया विधानसभा के सामने प्रदर्शन, गिरफ्तार

शिक्षक संघ
प्रदर्शनकारियों को रोकती पुलिस।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में गुरुवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ नेतृत्‍व में पुरानी पेंशन बहाली समेत सात सूत्री मांगों को लेकर बड़ी संख्या में शिक्षकों ने प्रदर्शन किया। शिक्षक संघ ओसीआर बिल्डिंग से विधानसभा का घेराव करने जा रहे थे, तभी विधानसभा के सामने बापू भवन चौराहे पर पुलिस ने बैरीकेटिंग लगाकर उन्‍हें रोके लिया। इस दौरान शिक्षकों ने बैरीकेटिंग पर चढ़कर जमकर नारेबाजी शुरू कर दी।

प्रदर्शन कर रहे शिक्षक संघ की उग्रता को देखते हुए पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने और पुलिस से झड़प हो गई। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान प्रदर्शन करने के लिए प्रदेश के कई हिस्सों से बड़ी संख्या में शिक्षक लखनऊ पहुंचे और रास्ता भी जाम कर दिया। जिसके चलते करीब एक घंटे तक यातायात रुका रहा।

यह भी पढ़ें- शिक्षकों के सम्‍मेलन में पुरानी पेंशन समेंत उठीं ये मांगें, बोले संघ अध्‍यक्ष, संघर्ष के लिए रहें तैयार

जिलाध्यक्ष विनोद मिश्रा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि शिक्षकों की काफी समय से मांगें लंबित हैं, लेकिन आला अधिकारी और सरकार केवल आश्‍वासन ही देते हैं। उन्होंने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली, राज्य कर्मचारियों की भांति शिक्षकों को चिकित्सीय सुविधा प्रदान करने, वित्तविहीन स्कूलों के शिक्षकों को न्यूनतम 15 हजार रुपये प्रति माह मानदेय दिए जाने समेत सात सूत्री मांगों को लेकर शिक्षक प्रदेश कार्यकारिणी के नेतृत्व में आज विधान भवन घेरने का प्रयास किया।

शिक्षक संघ

यह भी पढ़ें- विधानसभा के सामने शिक्षामित्रों ने किया प्रदर्शन, पुलिस से हुई धक्का-मुक्की, भड़के शिक्षामित्रों ने कहा मार दो गोली, देखें तस्‍वीरें

प्रदर्शन का नेतृत्व संगठन के अध्यक्ष व शिक्षक विधायक चेतनारायण सिंह ने किया। कार्यक्रम का संचालन मंत्री सुशील पांडेय ने किया। इस दौरान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य निर्मल श्रीवास्तव, जिलामंत्री राजकुमार गौतम, अभिषेक श्रीवास्तव, सरोज त्रिपाठी समेत कई शिक्षक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- सहायक शिक्षक भर्ती से बाहर हुए हजारों अभ्‍यर्थियों ने SCERT का किया घेराव, नारेबाजी, देखें वीडियो

वहीं इस संबंध में इंस्‍पेंक्‍टर हजरतगंज राधारमण सिंह ने बताया कि प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों की वजह से यातायात प्रभावित हो रहा था। पुलिस ने पकड़ने के साथ ही बाद में उन्‍हें धरनास्‍थल इको गार्डेन पहुंचा दिया था।

शिक्षक संघ