आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कानपुर एनकाउंटर व अपहरण कांड के बाद आखिरकार शनिवार की रात एसएसपी कानपुर दिनेश कुमार पी का योगी सरकार ने तबादला कर दिया है। इसके अलावा अमेठी, अयोध्या व लखीमपुर खीरी समेंत अन्य जिलों के पुलिस कप्तानों की भी आज कुर्सी बदल दी है।
कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्ष के निशाने पर चल रही उत्तर प्रदेश सरकार ने आज रात कुल 15 आइपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया है। इस तबादले के तहत प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे के. सत्य नारायण को पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूट धाम बनाया गया है। जबकि डीआइजी चित्रकूट के पद पर तैनात रहे दीपक कुमार को एसएसपी अयोध्या की जिम्मेदारी दी गयी है। वहीं अयोध्या में तैनात रहे आशीष तिवारी को पुलिस अधीक्षक रेलवे, झांसी बनाया गया है।
यह भी पढ़ें- प्रियंका का योगी सरकार पर हमला, 30 लाख की फिरौती दिलवाने के बाद भी बेटे को नहीं छुड़ा सकी कानपुर पुलिस
इसके अलावा एसएसपी कानपुर के पद पर तैनात दिनेश कुमार पी को हटाकर डीआइजी अलीगढ़ प्रितिन्दर सिंह को एसएसपी कानपुर बनाया गया है, जबकि दिनेश कुमार अब एसएसपी झांसी की जिम्मेदारी संभालेंगे।
सरकार ने आइजी बस्ती आशुतोष कुमार को साइडलाइन करते हुए आइजी पीएसी मुख्यालय लखनऊ के पद पर भेजा है, जबकि यहां तैनात रहें आइजी अनिल राय को आइजी बस्ती परिक्षेत्र की जिम्मेदारी दी है। वहीं आइजी ट्रैफिक लखनऊ दीपक रतन को भी आइजी अलीगढ़ बनाया गया है।
यह भी पढ़ें- इस IPS अफसर ने पहले ही बता दिया था, कैसे मारा जाएगा विकास दुबे, Tweet हो रहा वायरल
इसी क्रम में एसपी ईओडब्ल्यू सत्येंद्र कुमार को एसपी खीरी, एसडीआरएफ के सेनानायक यशवीर सिंह को एसपी जालौन, पुलिस उपायुक्त लखनऊ दिनेश सिंह को एसपी अमेठी, एसएसपी झांसी डी. प्रदीप कुमार को एसपी ईओडब्ल्यू वाराणसी के पद पर भेज गया है।
वहीं एसपी जालौन डॉ. सतीश कुमार को सेनानायक एसडीआरएफ लखनऊ, एसपी अमेठी ख्याती गर्ग को पुलिस उपायुक्त लखनऊ जबकि एसपी खीरी पूनम को सेनानायक पीएसी आगरा की जिम्मेदारी योगी सरकार ने दी है।