आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में घटते संक्रमण के बीच एक बार फिर कोरोना वायरस की संख्या में अचानक इजाफा हो गया है। नई जांच रिपोर्ट में पूरे प्रदेश में इस वक्त एक्टिव कोरोना केस सौ के पार चले गए हैं। इस वक्त 103 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। वही खुशखबरी है कि, 41 जिले कोरोना वायरस मुक्त हैं। शुक्रवार को एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 85 तक पहुंचा था।
अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने रविवार को बताया कि, 24 घंटे में राज्य के दस जिलों में 13 नए संक्रमित मिले है, जबकि चार स्वस्थ भी हुए। वहीं 41 जिलों में आज कोरोना का कोई मरीज नहीं है। जबकि प्रदेश में अब तक 12.54 करोड़ से अधिक कोविड वैक्सीन डोज लगाए जा चुके हैं।
नौ करोड़ 58 लाख 81 हजार लोगों को पहली डोज मिल चुकी है, जबकि दो करोड़ 95 लाख से अधिक लोगों ने टीके की दोनों डोज प्राप्त कर ली है। अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत ने बताया कि, टीकाकरण के लिए पात्र 20.03 फीसदी प्रदेशवासी पूरी तरह टीकाकवर प्राप्त कर चुके हैं। 65 फीसदी से अधिक लोगों ने कम से कम एक डोज लगवा ली है।
यह भी पढ़ें- यूपी में नाईट कर्फ्यू खत्म, कोरोना प्रोटोकॉल का करना होगा पालन
इसके अलावा अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत ने बताया कि, अलीगढ़, औरैया, बदायूं, बागपत, बलिया, बलरामपुर, बाराबंकी, बस्ती, बहराइच, बिजनौर, चत्रिकूट, देवरिया, एटा, इटावा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, जालौन, झांसी, कानपुर देहात, कासगंज, कौशाम्बी, कुशीनगर, लखीमपुर-खीरी, ललितपुर, महराजगंज, महोबा, मैनपुरी, प्रतापगढ़, रायबरेली, रामपुर, संतकबीरनगर, शामली, श्रावस्ती, सिद्धार्थ नगर, सोनभद्र, सुल्तानपुर और उन्नाव में कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। यह जिले आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं।