आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 17 नए मामले सामने आए, जबकि 12 लोग कोरोना से ठीक हुए हुए हैं। वहीं, इस अवधि में एक मरीज की मौत हुई है। उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 196 है। अब तक कुल 16,86,624 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 2,09,252 सैंपल्स की जांच की गई और अब तक कुल 7,69,25,210 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि कल कोरोना वायरस वैक्सीन की 9,73,156 डोज लगाई गई। कल तक 7,94,40,480 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई और 1,73,89,284 लोग वैक्सीन की दूसरी डोज़ ले चुके हैं। अब तक कुल 9,68,29,764 डोज लगाई जा चुकी हैं।
यह भी पढ़ें- यूपी में कोरोना को लेकर जारी हुई गाइडलाइन, इन नियमों का करना होगा पालन
औसतन हर दिन सवा दो लाख से ढाई लाख तक टेस्ट हो रहें हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर 0.01 फीसदी से भी कम हो गई है और रिकवरी दर 98.7 फीसदी है। कोविड की अद्यतन स्थिति के अनुसार प्रदेश के 30 जनपदों (अलीगढ़, अमरोहा, औरैया, अयोध्या, आजमगढ़, बागपत, बलिया, बांदा, बहराइच, भदोही, बिजनौर, फर्रुखाबाद, गोंडा, हमीरपुर, हापुड़, हाथरस, कानपुर देहात, कासगंज, महोबा, मीरजापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, प्रतापगढ़, रामपुर, सहारनपुर, शामली, श्रावस्ती, सीतापुर और सुल्तानपुर) में कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। यह जनपद आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं।