आरयू ब्यूरो, लखनऊ। विधान परिषद की 11 सीटों पर हुए एमएलसी चुनाव की मतगणना के दौरान गुरुवार को लखनऊ में सत्ताधारी दल पर मनमाने एजेंट बनवाने और पेटी सील करने में धांधली का आरोप लगाकर सपा व अन्य प्रत्याशियों ने जमकर हंगामा किया। मंडलायुक्त रंजन कुमार और डीएम अभिषेक प्रकाश ने मामला शांत कराया और मतगणना स्थल से अनाधिकृत लोगों को बाहर किया।
रमाबाई रैली स्थल पर चल रही विधानपरिषद चुनाव मतगणना में अभी गड्डी ही बन रही थी कि हंगामा शुरू हो गया। समाजवादी पार्टी के स्नातक एमएलसी प्रत्याशी राम सिंह राणा सहित कई प्रत्याशियो ने मतपेटियों में गड़बड़ी का आरोप लगाकर हंगामा किया। पहले टेबल संख्या 8 से 14 में पेटियों में गड़बड़ी की बात सामने आई है। फिर एक से लेकर सात नंबर टेबल पर हंगामा हुआ।
हंगामा देख मंडलायुक्त रंजन कुमार के पास गई निर्दलीय प्रत्याशी कांती सिंह ने गड़बड़ी की जांच कराने कि मांग की। पुलिस के साथ मतगणना स्थल पर आए मंडलायुक्त रंजन कुमार ने समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया साथ ही उनके निर्देश के बाद सुरक्षा बढ़ाई गई।
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने मीडिया को बताया कि शिक्षक एमएलसी की मतगणना देर रात तक समाप्त होगी, जबकि स्नातक की कल सुबह तक चलेगी। गड़बड़ी के आरोप निराधार है। वीडियोग्राफी के बीच मतगणना हो रही है।
यह भी पढ़ें- अब सपा नेता रामगोपाल यादव ने लगाया भाजपा पर MLC चुनाव में गड़बड़ी का आरोप
वहीं मंडलायुक्त ने कहा कि सील में कोई गड़बड़ी नही है। तार से सील है, लेकिन अधिकारियों के साइन के साथ पर्ची चिपकी है। यदि कोई गड़बड़ी है तो लिखित शिकायत करने का अधिकार है। अभी केवल गड्डी बन रही है, ऐसे में हंगामा ठीक नहीँ है। गिनती होने दीजिये देखा जाएगा। आप। सभी को आश्वासन देना चाहता हूं कि किसी तरह की गड़बड़ी नही होगी, गड़बड़ी करके नौकरी थोड़ी कोई फंसाएगा।
लखनऊ के रमाबाई स्थल पर मतगणना से पहले स्क्रूटनी का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। मतगणना के मद्देनजर स्थल की सुरक्षा का ज़िम्मा बीएसएफ को दिया गया है। परिसर की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की गई है। सभी राजनैतिक दल और प्रत्यशिगण भी स्ट्रांग रूम और परिसर पर निगरानी कर सकते है। ज़िला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक मतगणना के लिए स्तानक निर्वाचन के लिए 14 टेबल व शिक्षक निर्वाचन के लिए 14 टेबल की व्यवस्था की गई है।
कोरोना संक्रमण को देखते हुए मतगणना स्थल पर सुरक्षा के लिए थर्मल स्कैनर, हैंड सैनिटाइजर, ग्लव्ज, फेस मास्क, फेस शील्ड, साबुन, पानी आदि की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। सभी स्थानों पर कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।