आरयू वेब टीम। तीन बार उत्तर प्रदेश और एक बार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे एनडी तिवारी के निधन को अभी छह महीने भी नहीं बीते थे कि मंगलवार की शाम उनके बेटे रोहित शेखर तिवारी के अचानक निधन से लोग सकते में आ गए हैं। आज शाम नई दिल्ली के हौज खास स्थित आवास पर रोहित की हालत बिगड़ने के बाद उन्हें साकेत स्थित मैक्स हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।
यह भी पढ़ें- जन्मदिन पर दुनिया छोड़ गए यूपी-उत्तराखंड के पूर्व सीएम एनडी तिवारी, राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर
रोहित के निधन को लेकर आशंका जतायी जा रही है कि उन्हें हॉर्ट अटैक आया होगा। जिसके बाद समय से उपचार नहीं मिलने के चलते उनकी मौत हो गयी होगी। हालांकि रोहित के निधन पर देशभर में तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गयी है।
वहीं रोहित की मौत पर उनकी मां उज्ज्वला तिवारी ने कहा, ‘रोहित की मृत्यु प्राकृतिक है, इस बारे में मुझे कोई शक नहीं है। लेकिन, उसकी मौत किन परिस्थितियों में हुई यह मैं बाद में बताऊंगी।’
इससे पहले एनडी तिवारी की भी लंबी बीमारी के बाद जन्मदिन के मौके पर पिछले साल 18 अक्टूबर को साकेत के ही मैक्स अस्पताल में सांसे थम गयी थी। उनके अंतिम समय में रोहित शेखर के अलावा उनकी मां डॉ. उज्जवला तिवारी साथ थीं।
वहीं पिछले साल अप्रैल में ही रोहित शेखर की सगाई मध्य प्रदेश की अपूर्वा शुक्ला से हुई थी। रोहित और अपूर्वा की सगाई रोहित के दिल्ली स्थित आवास पर हुई थी। मई में रोहित और अपूर्वा परिणय सूत्र में बंध गए थे।
कहा जा रहा है कि रोहित राजनीत में भी खुलकर आने की तैयारी कर रहे थे। इसके लिए उन्होंने काफी पहले ही भाजपा की सदस्यता भी ले ली थी।
यह भी पढ़ें- एनडी तिवारी ने MSY से किया अनुरोध अखिलेश को सौंप दे पार्टी
वहीं हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट की लंबी लड़ाई के बाद रोहित शेखर ये साबित कर सके थे कि उनके पिता और कोई नहीं, बल्कि यूपी और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी ही है।
यह भी पढ़ें- पूर्व सीएम एनडी तिवारी के देहांत की झूठी खबर वायरल, बेटे ने सुनाया दर्द, कार्रवाई की मांग
Ujjwala Tiwari on her son Rohit Shekhar (son of late N D Tiwari)'s death: His death is natural,I have no suspicion but I will reveal later what circumstances led to his death pic.twitter.com/k8bq60Jrxn
— ANI (@ANI) April 16, 2019