आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 12 सीटों के लिए नामांकन करने वाले भाजपा के दस व सपा के दोनों प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित कर दिया गया है। आज इसकी घोषणा करते हुए विधान भवन में नवनिर्वाचित सदस्यों को प्रमाण पत्र प्रस्तुत करते शपथ दिलाई गई।
बीजेपी की ओर से जहां डिप्टी सीएम डॉ.दिनेश शर्मा, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला, लक्ष्मण आचार्य, अश्वनि त्यागी, कुंवर मानवेंद्र सिंह, सुरेंद्र चौधरी, धर्मवीर प्रजापति, अरविंद कुमार शर्मा और सलिल विश्नोई विधान परिषद सदस्य निर्वाचित हुए हैं।
यह भी पढ़ें- यूपी MLC चुनाव के लिए स्वतंत्र देव, डिप्टी CM व अरविंद शर्मा समेत BJP के दस उम्मीेदवारों ने किया नामांकन, 13वें प्रत्याशी ने भी भरा पर्चा
वहीं सपा की तरफ से विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन और राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी भी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। नवनिर्वाचित सदस्यों को प्रमाण पत्र प्रस्तुत करते हुए शपथ दिलाई गई।
बता दें कि सोमवार को नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन तक सपा के दो, भाजपा के दस व एक निर्दलीय महेश चंद्र शर्मा सहित 13 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा था। हालांकि महेश शर्मा के पास दस प्रस्तावक नहीं थे, जिसके चलते उनका नामांकन निरस्त हो गया, जिसके साथ ही भाजपा के सभी दस व सपा के दो उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया था।
उल्लेखनीय है कि महेश शर्मा ने गत नवंबर में राज्यसभा की दस सीटों पर हुए चुनाव में भी नामांकन दाखिल किया था। उस समय भी प्रस्तावक न होने के कारण उनका नामांकन निरस्त किया गया था।
यह भी पढ़ें- अखिलेश की मौजूदगी में अहमद हसन व राजेंद्र चौधरी ने दाखिल किया नामांकन, सपा अध्यक्ष ने साधा योगी सरकार पर निशाना
वहीं सपा के दो उम्मीदवारों के निर्वाचित होने के बाद यूपी की 100 सदस्यीय विधान परिषद में समाजवादी पार्टी के 51 सदस्य हो गए हैं। सदस्यों की संख्या के आधार पर परिषद में सपा का ही बहुमत है। ऐसे में सपा अहमद हसन के लिए सभापति पद की दावेदारी करेगी। राज्यपाल ने वरिष्ठतम सदस्य के नाते अहमद हसन को प्रोटेम सभापति मनोनीत नहीं किया तो सपा नवनियुक्त प्रोटेम स्पीकर के खिलाफ संकल्प ला सकती है।
हालांकि संविधान में प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति के लिए वरिष्ठतम सदस्य की बाध्यता नहीं है। यह केवल परंपरा है, समझा जा रहा है कि सपा ने परंपरा को देखते हुए ही अहमद हसन को उम्रदराज होने के बावजूद पांचवीं बार परिषद भेजा है।