आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी विधानपरिषद (एमएलसी) उपचुनाव में भाजपा ने दारा सिंह चौहान को अपना उम्मीदवार बनाया है। जिसके बाद दारा सिंह चौहान ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन भरने के दौरान उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे।
नामांकन दाखिल करने के बाद दारा सिंह चौहान के मीडिया से बातचीत में कहा कि “मैं आज अपनी पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित यहां मौजूद सभी लोगों का दिल से धन्यवाद देता हूं। भाजपा ने पिछड़े समाज पर जो भरोसा किया है उस बुनियाद पर मैं कहना चाहता हूं कि आज पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए उत्तर प्रदेश में 80 की 80 सीट जीतने का काम करेंगे।
‘दरअसल ये सीट डॉ. दिनेश शर्मा के इस्तीफे के बाद से खाली थी, जिसपर 30 जनवरी 2024 को उपचुनाव होंगे। वहीं शाम चार बजे तक मतगणना की जाएगी।
यह भी पढ़ें- यूपी MLC उपचुनाव में दारा सिंह चौहान ही होंगे भाजपा के उम्मीदवार, समिति ने दी मंजूरी
बता दें कि चौहान 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार के रूप में घोसी से विधायक चुने गए थे, लेकिन पिछले साल भाजपा में शामिल होने के लिए उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद वहां हुए उपचुनाव में वह भाजपा उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरे लेकिन उन्हें सपा के सुधाकर सिंह के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। सपा में शामिल होने से पहले चौहान भाजपा में ही थे।