आरयू ब्यूरो, लखनऊ। रविवार को आयोजित हुई उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) में यूपी के कई जिलों में सॉल्वर गैंग के सदस्य व दूसरे की जगह पर परीक्षा देते हुए मुन्ना भाई पकड़े गए हैं। एसटीएफ ने सक्रियता दिखाते हुए मुरादाबाद में भी सॉल्वर गैंग चलाने वाले को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपित मुरादाबाद के ही भोजपुर इलाके के नकटपुरी खुर्द निवासी सोनू पाल बताया गया है।
सोनू पाल ने अपने गैंग के तीन अन्य सदस्यों के साथ मिलकर करीब दर्जन भर परीक्षार्थियों से टेट पास कराने के एवज में दो-दो लाख रुपये का सौदा तय किया था, हालांकि मोबाइल खराब होने के चलते सोनू का न सिर्फ प्लॉन चौपट हो गया, बल्कि एसटीएफ की टीम ने भी आज उसे धर दबोचा। एसटीएफ ने उसके पास से आठ एडमिट कार्ड समेत अन्य सामान बरामद किए हैं। सोनू को सिविल लाइंस पुलिस के हवाले करने के साथ ही एसटीएफ उसके साथियों व टेट पास होने के लिए पैसे देने वाले परीक्षार्थियों की तलाश में जुट गयी है।
यह भी पढ़ें- UPTET के प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने पर PNP सचिव ने कही ये बात, प्रवेश नहीं मिलने पर परीक्षार्थियों ने किया लखनऊ समेत कई जिलों हंगामा
एसटीएफ के सीओ डीके शाही ने बताया कि सोनू पाल ने पूछताछ में एसटीएफ को बताया है कि सॉल्वर गैंग का संचालन वह भोजपुर क्षेत्र निवासी जयपाल सिंह व मूल रूप से उत्तराखंड निवासी विपिन के साथ मिलकर कर रहा था। विपिन संतकबीरनगर, जबकि जयपाल रायबरेली में नौकरी कर रहा है। परीक्षाओं में सॉल्वरों को बिठाकर हम तीनों लोग मोटी रकम वसूलते हैं।
आज भी हम लोगों ने बिहार व यूपी के अन्य जिलों से अपने सॉल्वर गैंग के सदस्यों को बुलाकर परीक्षा दिलवाने वाले थे, लेकिन ऐन समय पर मेरा मोबाइल खराब हो जाने के चलते मैं मुरादाबाद आए सॉल्वरों से संपर्क नहीं कर सका, जिसकी वजह उनके पास मूल मार्कशीट नहीं होने की वजह से वह लोग परीक्षा केंद्र में नहीं जा सके।
यह भी पढ़ें- यूपीटेट की परीक्षा छूटने पर प्रियंका ने बोला योगी सरकार पर हमला, भ्रष्टाचार की वजह से दोबारा आना पड़ा, लेकिन किया गया परीक्षा से वंचित
एसटीएफ के अफसरों के अनुसार सोनू पाल ने आज यह भी कबूल किया है कि उसका गैंग यूपीटेट 2021 के एक परीक्षार्थी से प्रारंम्भिक परीक्षा पास कराने के दो लाख लाख रूपये, जबकि सूपरटेट पास कराने के पांच लाख रूपये ले रहे थे। जिसमें से सॉल्वर को तीन लाख रूपये देते हैं। एसटीएफ देर शाम तक इस बात की भी जांच कर रही थी कि सोनू की बताई कहानी में कितनी सच्चाई है।
पहले भी जेल जा चुका है सोनू
एसटीएफ के अनुसार सोनू पाल ने पिछले साल आठ अगस्त को को टीजीटी की परीक्षा में भी सोल्वर गैंग बुलाया था, उसमे भी ये अपने साथियों सहित थाना सिविल लाइन्स जनपद मुरादाबाद पर गिरफ्तार हुआ था और मुकदमा दर्ज होने के बाद जेल भेज गया था।