उत्‍तर प्रदेश से अपराधी नहीं, भाजपा सरकार ही हो गई गायब: अखिलेश

अखिलेश यादव

आरयू ब्‍यूरो, लखरऊ। उत्‍तर प्रदेश की कानून-व्‍यवस्‍था को लेकर मंगलवार को सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला है। अखिलेश ने आज सीएम योगी के अपराधियों के प्रदेश छोड़ने वाले बयान को लेकर तंज कसते हुए कहा कि उत्‍तर प्रदेश से अपराधी नहीं, बल्कि भाजपा सरकार ही कहीं गायब हो गई है।

हमला जारी रखते हुए अखिलेश ने कहा कि कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है। जनता को सुरक्षा नहीं मिल रही है। भाजपा ने उत्तर प्रदेश को अपराधों की शरणस्थली बना दिया है। समाजवादी सरकार ने राज्य को विकास और शांति-व्यवस्था के मामलों में जिस ऊंचाई पर पहुंचा दिया था भाजपा ने उसको रसातल की ओर धक्का दे दिया है।

यूपी के पूर्व सीएम ने आगे कहा कि हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि फर्रूखाबाद के भाजपा सांसद कह रहे है कि मुख्यमंत्री जी से जिस अधिकारी की शिकायत करो उसी को जांच मिल जाती है। गोरखपुर के विधायक को विधायक होने पर शर्म लगने लगी है। कई विधायक अपनी मायूसी की व्यथा सुनाते रहते हैं। भाजपा की द्वेषपूर्ण राजनीति से प्रदेश में हिंसा को बल मिल रहा।

यह भी पढ़ें- बुजुर्ग पति-पत्‍नी व गार्ड की निर्मम हत्‍या से दहला निगोहां

हाल की अपराधिक घटनाओं का जिक्र करते हुए सपा सुप्रीमो ने कहा कि मुख्यमंत्री के वीवीआइपी जिले गोरखपुर में दिनदहाड़े डबल मर्डर हो गया। बलिया में सहारा समय के पत्रकार रतन सिंह को अपराधियों ने गोलियों से भून डाला। योगी सरकार ने में इससे पहले भी कई पत्रकारों की कर्तव्यपालन के दौरान हत्याएं हुई हैं।

साथ ही अखिलेश ने लखनऊ में हाल के दिनों में हुई क्राइम की वारदातों को गिनाते हुए कहा कि राजधानी लखनऊ भी अपराध नगरी बनती जा रही है। आए दिन यहां अपराधिक घटनाएं हो रहीं, जबकि यहीं पर पुलिस मुख्यालय होने के साथ ही मुख्यमंत्री का आवास एवं कार्यालय भी है, लेकिन हालत नहीं सुधर रहें।