आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी विधान परिषद की खाली सीट पर उपचुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस सीट पर 29 जनवरी को उपचुनाव कराया जाएगा। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 11 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
इसके अलावा 18 जनवरी तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। इसके साथ ही नामांकन पत्रों की जांच 19 जनवरी और नाम वापसी 22 जनवरी को किए जाएंगे। 29 जनवरी को उपचुनाव होगा और उसी दिन परिणाम भी घोषित होगा।
यह भी पढ़ें- पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित
बताते चलें दिनेश शर्मा के राज्यसभा के सदस्य बनने के बाद उनके इस्तीफा देने चलते विधान परिषद की यह सीट खाली हुई थी। दिनेश शर्मा का कार्यकाल 30 जनवरी 2027 तक था। अब ये कयास लगाए जा रहे हैं कि इस खाली सीट पर भाजपा दारा सिंह चौहान को अपना उम्मीदवार घोषित कर सकती है।
अमित शाह से मिले दारा सिंह चौहान
वहीं इन कयासों के बीच आज दारा सिंह चौहान ने केंद्रीय गृह मंत्री से दिल्ली पहुंचकर मुलाकात की। अपनी मुलाकात की फोटो एक्स पर पोस्ट करते हुए दारा सिंह चौहान ने कहा कि आज केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री भारत सरकार अमित शाह जी से आत्मीय भेंटकर उनका कुशल मार्गदर्शन प्राप्त किया। दारा सिंह चौहाने की इस पोस्ट के बाद उम्मीद यह भी लग रही है कि उनके नाम के लिए अमित शाह ने भी हरि झंडी दे दी है।